
अभी खरीद लें रेडीमेड कपड़े, जल्दी होगी कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी
नई दिल्ली। यदि आप रेडीमेड कपड़े खरीदने के शौकीन हैं तो अभी ढेर सारी खरीदारी कर लें। जल्द ही कंपनियां रेडीमेड कपड़ों के दामों में भारी बढ़ोत्तरी करने जा रही हैं। खबरों के अनुसार देश में रेडीमेड कपड़ों का कार्य कर रहीं कई विदेशी कंपनियां अपने ब्रांडेड कपड़ों के दामों में जल्द ही 30 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी करने जा रही हैं। इसके पीछे कंपनियां कपड़े बनाने में आ रही लागत में वृद्धि का हवाला दे रही हैं। इन कंपनियों का सबसे ज्यादा कारोबार दिल्ली-एनसीआर में है। एेसे में यह तय है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर वालों को ब्रांडेड कपड़े खरीदना महंगा पड़ सकता है।
इस कारण कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रहीं कंपनियां
भारत में कारोबार करने वाली अधिकांश विदेशी कंपनियों के कैंपस दिल्ली-एनसीआर में स्थित हैं। यहीं से यह कंपनियां भारत और दूसरे देशों के लिए कपड़े तैयार करती हैं। खबरों के अनुसार इस समय दिल्ली एनसीआर में कपड़े बनाने में इस्तेमाल होने वाली डाई की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। खासकर बीते 15 दिनों में डाई की कीमतों में बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है। डाई के महंगा हो जाने के कारण अधिकांश कंपनियों ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है। लेकिन वैश्विक स्तर पर मिल रहे ऑर्डर को देखते हुए कंपनियों ने कपड़ों के दामों में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है।
इन कंपनियों पर पड़ रहा असर
खबरों के अनुसार कपड़े बनाने में इस्तेमाल होने वाली डाई के महंगा होने का असर एचएंडएम, जारा, ओल्ड नेवी, गैप, मार्क एंड स्पेंसर और इकिया जैसी जानी-मानी कंपनियों पर भी पड़ रहा है। खबरों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में इस समय 150 से अधिक कंपनियां कपड़ों के लिए डाई बनाकर भेजती हैं। लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले सामान पेट कोक और फर्नेस ऑयल पर बैन लगने से इनको डाई बनाने में काफी परेशानी हो रही है। इस कारण ये डाई कंपनियां कपड़ा कंपनियों को डाई नहीं दे पा रही हैं। इससे कपड़ा कंपनियों के सामने भी संकट बना हुआ है।
Published on:
17 Jun 2018 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
