
Reliance industries
नई दिल्ली: Reliance Industries कर्ज को खत्म करने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है। फेसबुक और जनरल अटलांटिक के बाद अब रिलायंस ने एक और बड़ी डील साइन की है। अमेरिकन कंपनी KKR Reliance Jio में 11,367 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। इस निवेश के बदले kkr को, जियो में 2.32 फीसदी की इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी । ये केकेआर का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा।
पिछले एक महीने में ये जियो प्लेटफॉर्म्स की पांचवीं बड़ी डील है। इन पांचों डील से जियो प्लेटफार्म ( Jio Platform ) ने एक महीने में 78,562 करोड़ रुपये जुटाए हैं। केकेआर से पहले अमेरिका की ही जनरल अटलांटिक (General Atlantic) ने भी जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। रिलायंस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया था कि जनरल अटलांटिक ने उसकी डिजिटल इकाई जियो प्लैटफॉर्म्स में 1.34 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 6,598.38 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
17.32 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुकी है Reliance Jio- जियो प्लेटफॉर्म्स में अब तक 17.12 फीसदी हिस्से के लिए निवेश की घोषणा हो चुकी हैं। 5 अलग-अगल डीलों में फेसबुक ( Facebook ) ने 9.99 फीसदी, सिल्वरलेक ( Silverlake ) ने 1.15 फीसदी, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स ( Vista Equity Partners ) ने 2.32 फीसदी, जनरल अटलांटिक ( General Atlantic ) ने 1.34 फीसदी और केकेआर ने 2.32 फीसदी हिस्सा खरीदा है।
जल्द हो सकती है एक और डील- फिलहाल मामले के जानकारों का कहना है कि बहुत जल्द रिलायंस एक और डील का ऐलान कर सकती है। दरअसल खबर है कि सऊदी अरब का सरकारी फंड PIF भी जियो प्लैटफॉर्म्स में हिस्सेदारी खरीदना चाहता है।
Updated on:
22 May 2020 11:45 am
Published on:
22 May 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
