
JIO का जलवा: इस मामले में बनीं देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी, जानिए कौन है पहला
नर्इ दिल्ली। अपने लाॅन्च के बाद से ही देश के टेलिकाॅम सेक्टर में जियो ने धूम मचा रखा है। मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस जिया इन्फोकाॅम ने एक आैर जलवा दिखाया है। जियो अब रेवेन्यू मार्केट शेयर के हिसाब से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गर्इ है। इसके साथ ही उसने आर्इडिया सेल्यूलर को पीछे छोड़ दिया है। जियो के इस सफलता का सबसे बड़ा राज उसकी अक्रामक प्राइसिंग स्ट्रैटजी है जो कि दूसरी टेलिकाॅम कंपनियो के लिए मुसीबत बन गया है। टेलिकाॅम रेग्युलेटरी अथाॅरिटी आॅफ इंडिया(ट्रार्इ) की आेर से जारी आकंड़ों के मुताबिक, अपने लाॅन्च के महज 19 माह में ही जियो का मार्केट रेवेन्यू 20 फीसदी तक पहुंच गया हैं
वोडाफोन के करीब पहुंचा जियो
इन आकंड़ों के मुताबिक, आर्इडिया सेल्यूलर का रेवेन्यू मार्केट शेयर 16.5 फीसदी पर आ गया है। वोडाफोन इंडिया 21 फीसदी रेवेन्यू मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं भारती एयरटेल 32 फीसदी रेवेन्यू मार्केट शेयर के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। एयरटेल को सबसे पहले स्थान पर बनाए रखने में टाटा टेलिसर्विसेज के साथ इंट्रा-सर्केल रोमिंग पैक्ट ने मदद की है। आपको बता दें कि टाटा टेली की कंज्यूमर मोबिलिटी बिजनेस एयरटेल खरीदने की तैयारी में है।
कर्इ सर्कल्स में तेजी से अागे बढ़ रहा जियो
संभावना है कि इसी महीने आर्इडिया-वोडाफोन के मर्जर की प्रक्रिया पूरा हो जाएगा जिसके बाद ये देश की सबसे बड़ी टेलिकाॅम कंपनी भी बन जाएगी। वर्तमान में इन दोनों कंपनियाें के कुल 43 करोड़ सब्सक्राइबर्स है आैर कंपनी की कुल 6300 करोड़ रुपए की आमदनी है। इसके बाद क्रमशः एयरटेल आैर रिलायंस जियो का नंबर है। आर्इसीआर्इसीआर्इ सिक्योरिटी के मुातबिक, जियो 18 सर्कल्स में पहले ही नंबर 1 या नंबर 2 पर हैं। वहीं 15 सर्कल्स में उसके पास पहले ही 25 फीसदी की मार्केट शेयर है।
Published on:
12 Jun 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
