
नई दिल्ली। रिलायंस जियो जिस दर से बढ़ रही है, उस हिसाब से कंपनी अगले तीन सालों में दुनिया के 100 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शामिल हो जाएगी। संचार सेवा प्रदाता डब्ल्यूपीपी और मार्केट रिसर्च फर्म कंटार मिलवार्ड ब्राउन की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
ब्रांडजेड टॉप 100 मोस्ट वैल्युएबल ग्लोबल ब्रांड फॉर 2019 शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया कि यद्यपि रिलायंस जियो को 2016 में लांच किया गया था, भारतीय उपभोक्ताओं ने जियो को एयरटेल की तुलना में 'सार्थक रूप से अलग' के रूप में देखा, जबकि एयरटेल ने 1995 में अपनी सेवाओं की शुरुआत की थी।
वैश्विक ब्रांडजेड, कंटार के शोध निदेशक मार्टिन गुएरिरिया ने कहा, "जियो ने शुरुआत करते ही बाजार में हलचल मचा दी और एक खास श्रेणी को इस तरीके से पुर्नपरिभाषित किया, जिससे सभी उपभोक्ताओं को फायदा हुआ, चाहे वे किसी अन्य ब्रांड के ग्राहक ही क्यों ना हों।"
रिपोर्ट में कहा गया कि जियो ने डेटा कीमतों में भारी छूट देकर भारतीय दूरसंचार बाजार में हलचल मचा दिया, जिसके ग्राहकों की संख्या 34 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुकी है। जियो के ब्रांड का मूल्य फिलहाल 4.1 अरब डॉलर है।
Published on:
18 Sept 2019 08:49 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
