scriptराष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र आज करेगे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन | Today is the inaugurate of Samsung Electronics | Patrika News
उद्योग जगत

राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र आज करेगे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन

सैमसंग ने मेक इन इंडिया के तहत अपने इस संयंत्र को करीब 5000 करोड़ रुपये निवेश कर तैयार किया है।

Jul 09, 2018 / 10:23 am

Ashutosh Verma

Samsung

मोदी के मेक इन इंडिया को बड़ी सफलता, सैमसंग ने तैयार किया 5000 करोड़ रुपये के निवेश संयंत्र

नर्इ दिल्ली। पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई हैं। पीएम मोदी हर दिन भारत को तेजी से विकास की ओर ले जाने में लगे हुए हैं। मोदी सरकार हर वो कोशिश करने में लगी हुई है जिससे भारत भी दुनिया के ताकतवर देशों मे शामिल हो सके। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को सफल बनाने के लिए एक कदम उठाया हैं। जिसके बाद चीन, दक्षिण कोरिया या अमेरिका नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी नोएडा में होगी।

आज होगा उद्घाटन

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन करेंगे। नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है। राष्ट्रपति मून जे इन के हेलीकाप्टर को उतारने के लिए फैक्ट्री के पास ही हेलीपैड बनाया गया है। बता दे की मून रविवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं।


एशियार्इ देशों में भी होगा निर्यात

सैमसंग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सैमंसग अपने इस संयंत्र में फिलहाल मोबाइल फोन के निर्माण पर ही अपना ध्यान फोकस करेगी। ये एक निर्यात केन्द्र र्इकार्इ होगी। आपको बता दें कि मौजूदा समय में सैमसंग भारत में हर माह करीब 50 लाख मोबाइल फोन तैयार करती है। ये मोबाइल घरेलू बाजार में तो बेचे ही जाते हैं साथ ही इसे कर्इ दक्षिण एशियार्इ देशों में भी निर्यात किया जाता है।


मोबाइल के साथ इन चीजों का भी हाेगा उत्पादन

जानकारी के मुताबिक नोएडा में उद्घाटन होने वाले इस संयंत्र की क्षमता दोगुनी होगी। यहां से बनने वाले फोन दक्षिण एशियार्इ देशों के साथ-साथ अफ्रीकी आैर यूरोपीय देशों में भी निर्यात किए जाएंगे। यही नहीं इस ब्रांड न्यू संयंत्र में प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) भी बनाया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की योजना आधुनिक टेलीविजन की भी है।

आज होगा उद्घाटन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन करेंगे। नोएडा के सेक्टर-81 में यह नई यूनिट 5000 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है। राष्ट्रपति मून जे इन के हेलीकाप्टर को उतारने के लिए फैक्ट्री के पास ही हेलीपैड बनाया गया है। बता दे की मून रविवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं।


भारत में पकड़ फिर से मजबूत करने की कोशिश

आपको बता दें कि पिछले कुछ साल में सैमसंग की भारतीय बाजार में पकड़ कमजोर हुर्इ है। इसी के देखते हुए कंपनी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी रणनीति के तहत नोएडा में कंपनी ने अपने नए संयंत्र का निर्माण किया है। इस संयंत्र का सालाना उत्पादन क्षमता 12 करोड़ मोबार्इ फोन की है। कंपनी की कोशिश होगी कि वो भारतीय मोबाइल बजार में एक बार फिर अपना वर्चस्व हासिल करना चाहेगी ।

Home / Business / Industry / राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेंद्र आज करेगे सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का उद्घाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो