23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएनबी के निशाने पर नीरव मोदी की 125 बेशकीमती पेटिंग्स

अपने नुकसान की भरपाई के लिए पीएनबी ने डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल के सामने 3402 करोड़ रुपए के मूल्य की संपत्ति की लिस्ट पेश की है।

2 min read
Google source verification
nirav

पीएनबी के निशाने पर नीरव मोदी की 125 बेशकीमती पेटिंग्स

नर्इ दिल्ली। पीएनबी किसी भी की कीमत पर अपने घाटे को पूरा करने में जुट गर्इ है। खासकर पीएनबी की नजर नीरव मोदी की हर उस प्राॅपर्टी पर जहां से उसे करोड़ों रुपए मिल सकते हैं। क्योंकि नीरव मोदी ही वो शख्स है जो करीब 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर फरार हो चुका है। पीएनबी सिर्र्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों की प्राॅपर्टी को भी अपने कब्जे में लेने की फिराक में हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पीएनबी किस तरह की योजना पर काम कर रहा है।

विदेशी फ्लैट से लेकर करोड़ों की पेंटिंग्स तक
बैंकिंग घोटाला करके फरार हुए नीरव मोदी की संपत्ति पर पंजाब नैशनल बैंक की नजर है। पीएनबी न केवल पुणे, दुबई, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग में नीरव के फ्लैट, मोटरबोट और 5.5 करोड़ मूल्य की ज्वेलरी को जब्त करने के चक्कर में है बल्कि उसकी 125 बेशकीमती पेटिंग्स भी बैंक के निशाने पर हैं। नीरव के पास मशहूर आर्टिस्ट्स जैसे वीएस गायतोंडे, एमएफ हुसैन , केके हेब्बार, अंजोली इला मेनन, विश्वनाथ नागेशकर, नंदलाल बोस और विवान सुंदरम की पेंटिंग्स का कलेक्शन है। इसमें सबसे महंगी पेंटिंग मशहूर पेंटर राजा रवि वर्मा को त्रावणकोर महाराज और उनके छोटे भाई की पेंटिंग है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है।

डीअारटी के सामने रखी मांग
अपने नुकसान की भरपाई के लिए पीएनबी ने डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल के सामने 3402 करोड़ रुपए के मूल्य की संपत्ति की लिस्ट पेश की है। बैंक इस संपत्ति को जब्त करने के आदेश की मांग कर रहा है। बैंक ने नीरव मोदी समेत 15 जिनमें उसकी पत्नी एमी, भाई नीशाल व नेहल, तीन बच्चे, पिता दीपक मोदी और उसकी कंपनियों स्टेलर डायमंड्स, सोलर एक्सपोर्ट्स, डायमंड आर यूएस, फाइरस्टार इंटरनैशनल, फायरस्टार डायमंड इंटरनैशनल और एएनएम एंटरप्राइजेज के खिलाफ डीआरटी से संपर्क साधा है।

पीएनबी की लिस्ट में नीरव की संपत्ति
पीएनबी में नीरव मोदी के 4 खाते हैं जिनमें 36 लाख रुपए हैं। पीएनबी के अावेदन के मुताबिक इनमें से भी दो अकाउंट में 5000 और 90,000 रुपए हैं। नीरव मोदी की संपत्ति की यह डिटेल दिसंबर 2017 में सीएम संपत एंड मेहता द्वारा तैयार की गई है। नीरव की संपत्ति में 125 पेंटिंग्स भी हैं। राजा रवि वर्मा के अलावा इस कलेक्शन में हुसैन की 53 लाख रुपए की पेंटिंग वीणा प्लेयर समेत अन्य, 1963 में हेब्बार का ऑयल वर्क, 4.6 लाख रुपए का सुरेन्द्रन नायर की लिथोग्राफ 'अबाउट ग्रोइंग विंग्स', अमित अंबाला की फ्रूट्स ऑफ फीयर', जे सुल्तान अली की परमाणु सीरीज और जयश्री चक्रवर्ती की 'फॉर्च्युन टेलर' भी शामिल हैं।