19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SONY का कमबैक, मार्केटिंग पर 500 करोड़ के निवेश की प्लानिंग

इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी सोनी इंडिया भारतीय बाजार पर कब्जा जमाने के लिए नई रणनीति पर काम करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
sony

SONY का कमबैक, 500 करोड़ के निवेश से करेगी नये प्रोडक्ट लांच

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली प्रमुख कंपनी सोनी इंडिया भारतीय बाजार पर कब्जा जमाने के लिए नई रणनीति पर काम करने जा रही है। कंपनी नए प्रोडक्ट के जरिए मार्केट वैल्यू बढ़ाने के फैसले के तहत विस्तार योजना पर काम कर रही है। इसके लिए कंपनी नई प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत नई फीचर वाली टीवी, कैमरा, साउंड बार सिस्टम को बाजार में उतारा जाएगा। नई दिल्ली के जसोला में स्थित सोनी इंडिया दफ्तर में कंपनी के पहले भारतीय एमडी सुनील नय्यर ने कंपनी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। सुनील नय्यर ने कहा कि कपंनी चालू वित्त वर्ष 2018-19 में मार्केटिंग पर 500 करोड़ रुपए खर्च कर प्रीमियम सेगमेंट के लिए ज्‍यादा प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने जा रही है। नय्यर ने कहा कि दरअसल टेलीविजन बनाने वाली कपंनियों में सोनी सबसे ऊपर है। टीवी के क्षेत्र में सोनी का मार्केट पर पहले भी कब्जा रहा है लेकिन अब कंपनी नए अवतार में 85 इंच के टीवी को लाकर नया धमाल करने की तैयारी में है।

जल्द दिखेंगे बाजार में नई टीवी

इसके लिए कंपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ टीवी बना रही है और जल्द ही बाजार में दिखने लगेंगे। उन्होंने कहा कि भारत का बाजार बहुत बड़ा है। यहां के लोगों का रुझान बड़ी स्क्रीन की तरफ काफी बढ़ता जा रहा है। खासकर रुरल एरिया में भी बड़ी स्क्रीन की मांग बढ़ी है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी 55 इंच से लेकर 85 इंच तक की टीवी बना रही है और एंड्रॉयड से लैस टीवी ने बाजार में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बाजार में एड्रॉयड लैस टीवी बनाने वाली सोनी एक मात्र कंपनी है।

कैमरे पर फोकस
नय्यर ने सोनी कैमरे के बाजार पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का मुख्य फोकस फुल फ्रेम कैमरा पर है। हमने अल्फा 7आर मार्क्स और अल्फा 7 मार्क्स 3 लॉन्च किया है। जिसका रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है। मार्केट में इसकी मांग काफी बढ़ी है। नय्यर ने बताया कि यह उद्योग 10 से 11 फीसदी की दर से आगे बढ़ रहा है लेकिन उन्नत प्रौद्योगिकियों से लैस अपने उत्पादों के दम पर हमारा लक्ष्य 30 से 35 फीसदी से दर से बढऩे का है। नैय्यर ने कहा कि हेडफोन, वायरलेस स्पीकर्स और ऑडियो सिस्टम में भी सोनी की अपनी पहचान है। इस श्रेणी में जल्द ही नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे और हमारा फोकस मुख्य रूप से प्रीमियम उत्पाद लॉन्च करने पर होगा।

मोबाइल, लैपटॉप की विस्तार योजना

हालांकि मोबाइल और लैपटॉप के क्षेत्र में कंपनी की रणनीति के विषय में नय्यर ने कहा कि इस दिशा में काम चल रहा है। जहां तक दूसरी कंपनियों के साथ टक्कर देने की बात है तो किसी के साथ हम कॉम्पटिशन नहीं करना चाहते हैं। हमारा फोकस केवल मुनाफे पर केंद्रित है।

मेक इन इंडिया पर फोकस

मेक इन इंडिया को लेकर सोनी कंपनी काफी गंभीर है । एमडी सुनील नय्यर ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत भारत में प्लांट लगाकर यहीं प्रोडक्ट का उत्पादन कर रही है। और आने वाले समय में इसके तहत भारत में ही प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे।