21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन सेक्टर्स की महिला कर्मचारी अपने पार्टनर को देती हैं सबसे ज्यादा धोखा, जानिए क्यों

यूरोप की डेटिंग साइट 'विक्टोरिया मिलन' अपने ऑनलाइन सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
corporate women

इन सेक्टर्स की महिला कर्मचारी अपने पार्टनर को देती हैं सबसे ज्यादा धोखा, जानिए क्यों

नई दिल्ली। आज के जमाने में हर महिलाएं हर कदम पर पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। बल्कि यूं कहे तो कई मामलों में महिलाएं पुरुषों से आगे भी हैं। खासकर कॉरपोरेट कल्चर की बात करें तो फीमेल इम्‍प्‍लॉई भी हर तरह से मेल इंप्लाईज को टक्कर दे रही हैं। यूरोप की डेटिंग साइट 'विक्टोरिया मिलन' अपने ऑनलाइन सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। सर्वे के मुताबिक कॉरपोरेट कल्चर में फाइनेंस सेक्टर की फीमेल इम्‍प्‍लॉई अपने पार्टनर को सबसे ज्यादा धोखा देती हैं। जबकि लीगल सेक्टर की फीमेल्स इस मामले में सबसे ज्यादा ईमानदार होती हैं। इस सर्वे में करीब 5,658 फीमेल को शामिल किया गया है। जिनके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, इस रिपोर्ट में 10 ऐसे सेक्टर्स बताए गए हैंं, जहां की फीमेल इम्‍प्लॉईज सफलता पाने के लिए चिटिंग का सहारा लेती हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये सेक्टर्स..

फाइनेंस सेक्टर की महिला सबसे ज्यादा देती है धोखा

विक्टोरिया मिलन के ऑनलाइन सर्वे में चिटिंग के मामले में सबसे पहले नंबर पर रखा गया है। इस सर्वे के मुताबिक इस सेक्टर के काम करने वाली 21 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं जिनके साथ या तो चिटिंग होती है, या फिर वो खुद चिटिंग करके आगे बढती हैं। फाइनेंशियल सेक्टर में बैंकर्स, ब्रोकर्स, एनालिस्ट जैसे प्रोफेशनल्स शामिल हैं। फाइनेंस सेक्टर टॉप चिटिंग प्रोफेशनल में सबसे पहले नंबर पर है।

एविएशन सेक्टर के 19 फीसदी प्रोफेशनल्स करते हैं चिटिंग

सर्वे में दूसरे नबंर पर आता है एविएशन सेक्टर। इस सेक्टर में काम करने वाले पायलट्स, फ्लाइड एंटेडेंट्स, और दूसरे कर्मचारियों में 19 फीसदी ऐसे इंप्लाईज है जो चीट करने में आगे हैं। सर्वे में कई माना गया कि 85 फीसदी महिलाएं ऐसी हैंं जिन्होनें अपने पार्टनर के अलावा दूसरे से भी रिश्‍ता बनाया है, हालांकि बेड शेयर नहीं किया है। लेकिन करीब 65 फीसदी फीमेल्स का कहना है कि उन्होंंने अपने पार्टनर को चीट किया है।


हेल्थकेयर में 15 फीसदी फीमेल इंप्लाईज करती है चिटिंग

विक्टोरिया मिलन के सर्वे में माना गया है कि हेल्थकेयर सेक्टर में काम करने वाली डॉक्टर्स, नर्स और नर्सिग असिटेंट में 15 फीसदी इंप्लाईज ऐसी हैं जिन्होंने अपने पार्टनर को चीट किया है। सर्वे के मुताबिक इस सेक्टर की फीमेल इंप्लाईज ने अपने करियर के दौर में कभी न कभी आगे बढ़ने के लिए चिटिंग का इस्तेमाल किया है।

स्पोर्ट्स सेक्टर की 11 फीसदी फीमेल इंप्लाईज करती है चिटिंग

स्पोर्ट्स सेक्टर में काम करने वाली 11 फीसदी फीमेल इंप्लाईज ने अपने करियर के दौरान चिटिंग की है। इसमें एथलीट्स, इंस्ट्रक्टर और दूसरे इंप्लाईज शामिल हैं।

आर्ट इंडस्ट्री में कम है चिटिंग

आर्ट इंड्स्ट्री में काम करने वाली म्‍यूजिशियन, एक्टर, मॉडल्स, फोटोग्राफर्स समेत करीब 7 फीसदी फीमेल इंप्लाईज हैं जिन्होंने करियर के लिए अपने पार्टनर के साथ चिटिंग की है। सर्वे के मुताबिक चकाचौंध भरी इस इंडस्ट्री के बारे लोगों को यहां के माहौल के बारे में पहले से पता होता है, लेकिन फिर भी फाइनेंस और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर के मुकाबले इस सेक्टर की फीमेल इंप्लाईज की चिटिंग प्रतिशत बेहद कम है।

नाइटलाइफ इंडस्ट्री की है ये हालत

लोगों को लगता है कि नाइटलाइफ इंडस्ट्री में काम करने वाली डीजे, डांसर और वेटर्स की लाइफ में पार्टनर को धोखा देना आम बात है। लेकिन विक्टोरिया मिलन के सर्वे का रिडल्ट इसके बिल्कुल उलट है। इस इंडस्ट्री में केवल 6 फीसदी ऐसी फीमेल इंप्लाईज ऐसी है जो अपने पार्टनर को चीट करती हैं।

5 फीसदी फीमेल इंप्लाईज करती हैं चिटिंग

कम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में काम करने वाली केवल 5 फीसदी फीमेल इंप्लाइज ऐसी है जो अपने पार्टनर को चीट करती हैं। इन कर्मचटारियों में जर्नलिस्ट, पब्लिक रिलेशन और दूसरे कर्मचारी शामिल हैं।