16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में वोट डालने वालों को मुफ्त में टिकट देगी स्पाइसजेट

सुविधा लेने वाले लोग पांच फरवरी तक करा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिल्ली चुनाव के तहत 8 फरवरी मतदान और 11 फरवरी को आएंगे नतीजे

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 04, 2020

नई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में वोट डालने वालों को किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट फ्री में टिकट देने जा रही है। इसके लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। कंपनी के ट्वीट के अनुसार पैसेंजर्स को दिल्ली आने के लिए एयरलाइन को बेस किरासा बिल्कुल भी नहीं देना होगा। ट्वीट में साफ कर दिया गया है कि कंपनी ऐसे यात्रियों से सिर्फ टैक्स और दूसरे सरचार्ज ही वसूल करेगी। कंपनी की ओर से यह बात भी स्पष्ट की गई है कि ऑनलाइन आवेदन आने के बाद कंपनी का आंतरिक पैनल डिसाइड करेगा कि किसे टिकट देना है और किसी नहीं।

यह भी पढ़ेंः-आर्थिक रफ्तार की ओर संकेत देते आरबीआई के आंकड़े, बैंक कर्ज और जमा दोनों में इजाफा

सिर्फ शुल्क से चल जाएगा काम
पैनल द्वारा डिसाइड होने के बाद ऐसे लोगों को टिकट का बेस किराया देने की जरुरत नहीं होगा। कंपनी ऐसे पैसेंजर्स से सिर्फ सभी तरह के टैक्स और शुल्क ही वसूल करेगी। स्पाइसडेमोक्रेसी के तहत कंपनी का कहना है कि अगर कोई दिल्ली में आठ फरवरी को ही आ रहा है और उसी दिन वोट डालने के बाद वापस लौट रहा है तो ऐसे लोगों से लिया गया बेस किराया भी वापस भी कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में 6 और डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

अगर है एक दिन का अंतर तो
वहीं दूसरी ओर अगर कोई पैसेंजर 7 फरवरी को दिल्ली आकर 8 फरवरी को वापस लौट रहा है, या फिर 8 फरवरी को दिल्ली आकर 9 फरवरी को वापस लौट रहा है तो एयरलाइन एक तरफ का बेस किराया पूरी तरह से माफ कर देगी। इसके लिए लाभ लेने वालों को 5फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एयरलाइन के इंटरनल पैनलिस्ट द्वारा चुने हुए लोगां को 6 फरवरी तक सूचना पहुंचा दी जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का मतदान 8 फरवरी को होगा। 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए 13,757 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।