
tanishq jwellery
नई दिल्ली : मशहूर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ( Tanishq ) ने कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के संकट को देखते हुए अपने 200 से ज्यादा स्टोर्स ( Tanishq showroom ) पर डिजिटल सर्विस ( Digital Service ) देना शुरू कर दिया है । इस सर्विस के तहत घर बैठे अपनी ज्वेलरी ( tanishq jwellery ) से जुड़ने की सुविधा है वीडियो कॉलिंग वर्चुअल ज्वेलरी ड्राई रियल टाइम लाइव असिस्टेंट चेक बुक अप्वाइंटमेंट जैसी सुविधाएं तनिष्क 200 से ज्यादा स्टोर्स में उपलब्ध है ।
तनिष्क नई सर्विस के बारे में बात करते हुए तनिष्क के एबीपी मार्केटिंग एंड रिटेल अरुण नारायण ने बताया कि तनिष्क में शॉपिंग के अनुभव से से जुड़ी कई बातों में बदलाव और सुधार लाने के लिए हमने डिजिटल तकनीकी का प्रयोग करना शुरू कर दिया है इस सुविधा के द्वारा आप हमारे कस्टमर घर से बाहर निकले बिना अपनी फेवरेट ज्वेलरी को देख सकते हैं उसे ट्राई कर सकते हैं और खरीद सकते हैं ।
इसके अलावा अगर कस्टमर स्टोर्स को विजिट करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के जरिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं । अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कॉल करने के साथ एक छोटा सा फॉर्म भरकर दिन और समय पहले से बुक कराना होगा पहले से बुकिंग होने पर आपको पर्सनल असिस्टेंट दिया जाता है इससे सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का भी पालन हो जाता है
इसके साथ ही कस्टमर अगर चाहे तो वीडियो कॉल के जरिए मौजूदा जल्दी को देख सकते हैं उसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं यहां तक कि चाहे तो वह चली हो से ट्राई करके भी देख सकते हैं ।इसके अलावा ज्वेलरी खरीदने पर तनिष्क स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए ज्वेलरी आपके घर तक डिलीवर करेगा ।
इन ज्वेलरी को कर सकते हैं ट्राई - तनिष्क ( Tanishq ) की वेबसाइट पर नई वर्चुअल Try on सुविधा का फायदा लेकर कस्टमर इयररिंग्स ( Earings ), पेंडेंट ( Pendent ), नेकलेस ( Necklace ) और कई तरह की ज्वेलरी को पहन कर देख सकते हैं प्रोडक्ट पर ट्राई ऑन अवेलेबल टैग लगाए गए हैं ताकि ग्राहक आसानी से समझ सके कि यह आभूषण वर्चुअली पहना जा सकता है
मिलेगी एक्सपर्ट की मदद -ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping ) करते समय अगर पहली बार कस्टमर को किसी तरह की दिक्कत होगी आशंका होगी तो एक्सपोर्ट से भी वह मदद ले सकते हैं ।एक्सपोर्ट्स कस्टमर की ज्वेलरी को सेलेक्ट करने में कंपेयर करने में मदद करेंगे
Published on:
27 Jul 2020 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
