
TCIL विस्तार पर खर्च करेगी 600 करोड़ रुपए, IPO भी देगा साथ
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकम्युनिकेशन्स कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से करीब 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है। वह इसमें से करीब 600 करोड़ रुपए विस्तार और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिये अलग रखना चाहती है।
15 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना
कंपनी से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। टीसीआईएल का आईपीओ साल के बीच में किसी समय पेश किए जाने की उम्मीद है। टीसीआईएल उन छह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में शुमार है, जिनके सार्वजनिक निर्गम जारी कर उनके शेयरों को बाजार में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव किया गया है। टीसीआईएल के आईपीओ में सरकार की 15 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना है।
900 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद
इसके जरिए करीब 900 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। इसके अलावा टीसीआईएल 10 फीसदी नए शेयर जारी करना चाहता है, जिससे कंपनी को 600 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। कंपनी की आईपीओ योजना से जुड़े एक सूत्र ने यह जानकारी दी। उसने कहा कि टीसीआईएल आगामी आईपीओ में 10 फीसदी नए शेयर जारी करके 600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है बाकि राशि सरकार के पास जाएगी।
अधिकारी ने दी जानकारी
आपको बता दें कि अधिकारी ने कहा कि टीसीआईएल भारत नेट की परियोजनाओं समेत अन्य अनुबंधों पर काम कर रही है और उसे कार्यशील पूंजी और परियोजना के वित्तपोषण के लिए पूंजी की जरूरत है।
(ये न्यूज एजेंसी से ली गई है।)
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर
Published on:
03 Mar 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
