
7 लाख करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण वाली पहली कंपनी बनी TCS, एक माह में दूसरी बार किया ये कारनामा
नर्इ दिल्ली। देश की दिग्गज आर्इटी कंपनी टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस) 7 लाख करोड़ रुपए बाजार पूंजीकरण के साथ सबसे बड़ी कंपनी बन गर्इ है। शुक्रवार को कारोबार के बंद होने तक कंपनी के शेयर 1841.50 रुपए की दर पर थे जो कि अब तक का सबसे उच्चतम दर है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने 16000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक करने का फैसला लिया था। कंपनी के इस फैसले के बाद से टीसीएस के स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिली। बीते दिन सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज(बीएसर्इ) पर टीसीएस के 7.66 लाख शेयर ट्रेड हुए वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज(एनएसर्इ) पर भी करीब 91 लाख शेयर ट्रेड हुए। इसके पहले 25 मर्इ 2018 को कारोबारी सत्र के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7 लाख करोड़ रुपए के पार जा चुका है।
टीसीएस ने बीएसर्इ को दी अपने फैसले की जानकारी
टीसीएस ने बीएसर्इ को दी जानकारी में बताया कि, कंपनी का बायबैक साइज कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.99 फीसदी है। एेसा दूसरी बार हो रहा है कि इस दिग्गज कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला लिया है। इसके पहले भी कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 5.61 करोड़ शेयर बायबैक किया था। कंपनी ने इसके लिए 2,850 रुपए प्रति शेयर की दर 16,000 करोड़ रुपए खर्च किए थे। टीसीएस ने बीएसर्इ फाइलिंग में कहा है कि, 1998 में निहित प्रावधानों के अुनसार स्टाॅक एक्सचेंज तंत्र का उपयोग करके निविदा प्रस्ताव मार्ग के तहत शेयरधारकों से आनुपातिक आधार पर खरीदे जाने का प्रस्ताव है। 13 जून को एक फाइलिंग के दौरान कंपनी ने सेक्योरिटी एक्सचेंज काे अपने बोर्ड मीटिंग में लिए गए फैसले के बारे में बताया।
पिछले साल भी कंपनी ने किया था शेयर बायबैक
अापको बता दें कि शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड ने 2,100 रुपए प्रति शेयर की दर करीब 7,61,90,476 शेयर खरीदने का फैसला किया था। कंपनी इसके लिए 16,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। टीसीएस के अलावा दूसरी दिग्गज आर्इटी कंपनी इंफोसिस अौर विप्रो ने भी क्रमशः 13000 करोड़ रुपए आैर 11000 रुपए के शेयर बाॅयबैक किए थे।
Published on:
16 Jun 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
