
The Union Cabinet approved the next round of spectrum auction
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की अगली स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी। करीब चार लाख करोड़ रुपए की इस निलामी की वैधता 20 वर्षों के लिए की जाएगी। जिसका आयोजन मार्च 2021 में किया जाएगा। इस पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है।
इन फ्रीक्वेंसी को मिली मंजूरी
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगाहट्र्ज की फ्रीक्वेंसी बैंडविद के लिए नीलामी को मंजूरी दे दी है। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 20 वर्षो की वैद्यता के लिए की जाएगी।
करीब 4 लाख करोड़ रुपए की होगी नीलामी
कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की 3.92 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बैंडविद नीलाम की जाएगी।प्रसाद ने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिस इस माह जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक इन स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित करने का प्रस्ताव है। मंत्री ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी पर कैबिनेट कमेटी ने टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर पर नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टिव (एनएसडी) के लिए मंजूरी दे दी है।
आखिरी बार चार साल पहले हुई थी निलामी
उन्होंने कहा कि पिछले स्पेक्ट्रम का आवंटन चार साल पहले हुआ था। इसलिए अब चार साल बीत जाने की वजह से इंडस्ट्री की तरफ से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। प्रसाद ने कहा कि अगली स्पेक्ट्रम नीलामी की शर्ते 2016 की नीलामी की तरह ही रहेंगी।
Published on:
16 Dec 2020 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
