
नई दिल्ली। वित्तीय लेन-देन के लिए आधार कार्ड को बैंक खाते से जोडऩे के सरकार के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ये बात साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर ही आधार को बैंक खाते से लिंक करने की अंतिम तारीख होगा। इसके लिए सरकार ने ये भी कहा है कि बैंको को इसको लेकर अपने ग्राहकों को जानकारी भी देनी होगी। रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी करके ये कह दिया था कि, अंतिम तारीख तक आधार को बैंक खाते से नहीं लिंक करने के सूरत में अकाउंट को बंद भी किया जा सकता हैं। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से लोगों को लंबी लाइनों में भी खड़ा होना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते है कि कैसे आप बिना किसी झंझट के अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग से कर सकेंगे लिंक
आप अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से ऑनलाइन तरीके से भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए बस शर्त ये है कि आप इंटरनेट बैंकिंग करते हों। आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करना होगा। जिसके बाद आपको अपडेट आधार डीटेल्स या फिर आधार कार्ड सीडिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना आधार नंबर डालना होगा। इस प्रक्रिया के बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए कंफर्मेशन मांगेगा। जैसे ही आप इसे कंफर्म करेंगे, आपको अपडेट हो जाने का मैसेज आ जाएगा।
एसएमएस के जरिए भी हो सकता है आपका आधार और बैंक खाता लिंक
आप अपने आधार को बैंक खाते से एसएमएस के माध्यम से भी लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। यदि आपके पास एसबीआई का खाता हैं तो आप आधार नंबर और खाता संख्या को लिखकर 567676 पर एसएमएस कर सकते हैं। यदि आपको मोबाइल नंबर बैंक से लिंक नहीं है तो आपको बैंक के तरफ से एक मैसेज आएगा। हालांकि अभी कई अन्य बैंको ने आधार को मोबाइल के माध्यम से लिंक करने की सुिवधा नहीं दी हैं। इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह करें एटीएम से अपने बैंक खाते को लिंक
देश की सबसे बड़े बैंक एसबीआई समेत कुछ अन्य बैंक भी आपको एटीएम के जरिए बैंक खाते को लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं। इसके लिए आपको एटीएम में अपने कार्ड स्वाइप करने के बाद पिन डालना होगा और फिर सर्विस रजिस्ट्रेशन को विकल्प सेलेक्ट करना होगा। इस मेन्यू में आधार से लिंक से संबंधित जो भी विकल्प होगा, उसे आपको चुनना होगा। इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
Published on:
03 Nov 2017 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउद्योग जगत
कारोबार
ट्रेंडिंग
