21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 जाने, क्या होता है इनपुट टैक्स क्रेडिट 

  जीएसटी के प्रस्तावित टैक्स के भरी भरकम  बोझ में इनपुट टैक्स क्रेडिट  व्यापारिओं के लिए मददगार साबित हो सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manish Ranjan

Jul 04, 2017

Input tax credit

Input tax credit

नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के बाद, अभी भी व्यपारियों के मन में इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर दुविधा बनीं हुई है। जीएसटी के प्रस्तावित टैक्स के भरी भरकम बोझ में इनपुट टैक्स क्रेडिट व्यापारिओं के लिए मददगार साबित हो सकता है। आइये नीचे हम आपको बताते है इनपुट टैक्स क्रेडिट क्या होता है।


क्या होता है इनपुट टैक्स क्रेडिट
पक्के बिल से जो माल ख़रीदा जाता है उसपर लगा जो टैक्स देय होता है, उसी पर आपको जीएसटी रिटर्न भरने से इनपुट टैक्स क्रेडिट मिलता है। उदाहरण के लिए मान लीजिये किसी मैन्युफक्चरर ने अपने उत्पाद बनाने के लिए 100 रूपए का कच्चा माल खरीदना पड़ रहा है और इस पर उस इस पर 12 फीसदी टैक्स देना पड़ता है। इससे मैन्युफक्चरर को कुल 112 रुपये खर्च करना पडा। अब मैन्युफक्चरर जो सामान तैयार कर रहा उस पर कीमत होता है 120 रूपए, और इस पर जीएसटी है 18 फीसदी। ऐसे में उसे सिर्फ 6 फीसदी ही टैक्स चुकाना होगा। जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट की व्यवस्था का फायदे के लिए सभी ने रजिस्ट्रेशन करा रखा हो, कच्चा माल मुहैया कराने वाले से लेकर रिटेलर तक।


कब तक मिलता है ये इनपुट टैक्स
इनपुट टैक्स मिलने के लिए आपको कई बातों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। जैसे आपने अपने माल को पक्के बिल पर ख़रीदा हो और जिस डीलर से माल ख़रीदा हो उसने सही समय पर अपन टैक्स रिटर्न भरा हो।