24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Whatsapp को-फाउंडर ने जकरबर्ग को दिखाई आंख, बोले Facebook को करो Delete

अब व्हाट्सऐप के को फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक ऐप डिलीट कर देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
facebook

फेसबुक चलाने से राेका ताे छात्रा ने छाेड़ दिया घर

नई दिल्ली। फेसबुक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पहले डाटा लीक मामले के चलते फेसबुक को करीब 395 अरब रुपए का नुकसान हुआ। वहीं अब व्हाट्सऐप के को फाउंडर ब्रायन एक्टन ने कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक ऐप डिलीट कर देना चाहिए। उन्होंने यह बात ट्वीट करके कही है। आपको बता दें कि फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सएप को करीब 16 बिलियन डॉलर में खरीदा था। ब्रायन ने अपने ट्वीट में #deletefacebook के साथ लिखा, 'It is time. #deletefacebook'। हालांकि फेसबुक ने ब्रायन के ट्वीट पर कोई बयान अभी जारी नहीं किया है।

क्यों है विवादों में
दरअसल अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में 'कैम्ब्रिज एनालिटिका' नाम की एक फर्म ने डोनाल्ड ट्रम्प की मदद की थी। अब इसी फर्म पर लगभग 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी चुराने के आरोप लगें हैं। आरोप है कि फेसबुक यूजर्स के इस जानकारी का इस्तेमाल अमरिकी राष्ट्रपति चुनाव में किया गया हैं। हालांकि जैसे ही ये मामल सामने आया अमरिकी आैर यूरोपीय सांसदों ने फेसबुक इंक से इस बाबत जवाब मांगा हैं। वे ये बात जानना चाहते हैं कि इस फर्म ने आखिर कैसे फेसबुक यूजर्स के निजी जानकारी को चुराया और कैसे इसका डोनाल्ड ट्रम्प को अमरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीताने में मदद किया। इसके जबाब में फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि एक कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी मनोविज्ञान के प्रोफेसर ने कंपनी के लिए झूठ बोला था और उसने अपने ऐप से विकसित होने वाले ऐप से कैंब्रिज एनालिटिका को डाटा पास कर अपनी नीतियों का उल्लंघन किया था। इसने फर्म को फेसबुक से निलंबित कर दिया।

कंपनी ने सीईओ को किया सस्पेंड
फेसबुक ने डाटा लीक मामले में निजी डाटा चुराने वाली कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के सीईओ अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक ब्रिटेन के चार न्यूज चैनल में ये खबर दिखाए जाने के बाद अलेक्जेंडर को संस्पेंड करने का फैसला किया गया।

नेटवर्किंग साइट्स को लेकर सख्त रेग्युलेशन
फेसबुक पर लगे आरोप यदि सही साबित हो जाता हैं तो इसके बाद से सोशल नेटवर्किंग साइट्स को लेकर सख्त रेग्युलेशन को भी दबाव बन सकता है। पहले ही ब्रिटेन के एक सासंसद कहा है कि अब प्राइवेसी वॉचडॉग को अधिक ताकत मिलनी चाहिए। आपको बता दें कि साल 2016 में अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फेसबुक पहले ही बता चुका है कि, इस दौरान उनके प्लेटफॉर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए रूसी लोगों ने कैसे इस्तेमाल किया था।

7 फीसदी टूटा था शेयर
सोमवार के कारोबार के दौरान फेसबुक का शेयर करीब 7 फीसदी टूटा था। इसके बाद फेसबुक के मार्केट वैल्यू में करीब 35 अरब डॉलर तक गिरावट देखने को मिला। फेसबुक के शेयर टूटने के बाद मार्क जकरबर्ग को 6.06 अरब डॉलर (395 अरब रुपए)का नुकसान उठाना पड़ा।