24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक अधिकारी बन कर महिला के साथ अंजाम दी ये खतरनाक करतूत

उपखंड क्षेत्र के गोविंदगढ़ गांव में सोमवार दोपहर 58 वर्षीया बुजुर्ग महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। शातिर ने महिला के खाते से 29,899 रुपए की ठगी की।

less than 1 minute read
Google source verification
on line fraud .

on line fraud .

गोविंदगढ़ निवासी पुष्पादेवी कंसारा के पास किसी अनजान मोबाइल नंबर से दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर कॉल आया, जिसमें शातिर ने अपने आपको बैंक का अधिकारी बता पुष्पा से बैंक अकाउंट खोलने के वक्त उनको बैंक से प्राप्त वेलकम किट में भेजे डेबिट कार्ड के नंबर बताने की बात कही।

नंबर नहीं बताने पर उनका बैंक खाता बंद करने को कहा। इस पर महिला ने शातिर ठग को वेलकम किट से डेबिट कार्ड के नंबर बता दिए। उसके बाद महिला के फोन पर एक मैसेज आया, जिस पर शातिर ने फिर कर मैसेज पढऩे की बात कही। इसमें ऑनलाइन खरीदारी के बाद उपभोक्ता को मैसेज के जरिए जो ओटीपी नंबर प्राप्त होते हैं वह थे।

इस पर महिला ने अनजाने में शातिर के कहे अनुसार मैसेज पढ़ते हुए शातिर को ओटीपी नंबर बता दिया। इसके बाद शातिर ने पुष्पादेवी के गोविंदगढ़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक के खाते से दोपहर 12 बजकर 2 मिनट से लेकर 12 बजकर 8 मिनट तक पहले 9,999 रुपए व उसके बाद 19,900 रुपए खाते से ठगी कर ली।

पीडि़ता ने सारी घटना पुत्र रमेश कंसारा को बताई। बैंक से संपर्क किया तो सामने आया की पुष्पादेवी ऑनलाइन ठगी की शिकार हो चुकी है। इस पर पीडि़त के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग