
,,,
नई दिल्ली। IPL 2021 का महाकुंभ शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले 13 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने अनगिनत रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के उन टॉप गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है।
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का आईपीएल में खूब बोलबाला रहा है। वह खास कर स्लोब ओवर में गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते हैं। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने की सूची में लसिथ मलिंगा नंबर वन गेंदबाज हैं। हालांकि, मलिंगा इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। मलिंगा ने 112 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 77 विकेट हासिल किए। इनमें से उन्होंने 63 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।
पीयूष चावला (piyush chawla)
इंडियन बॉलर पीयूष चावला इस सूची में दूसरे स्थान पर है। चावला आईपीएल 2021 में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक 43 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।
भुवनेश्वर कुमार और सुनील नरेन (Bhuvneshwar Kumar and Sunil Narine)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वेस्टइंडीज के बॉलर सुनील नरेन इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों ने संयुक्त रूप से 36—36 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है।
रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह (Ravindra Jadeja and Harbhajan Singh)
टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक आईपीएल में 29—29 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है।
Updated on:
08 Apr 2021 05:49 pm
Published on:
08 Apr 2021 05:13 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
