
IPL 2021 के लिए महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में इस बार कुछ बदलावा नजर आएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा है। बता दें कि तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के पिछले सीजन में प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी। इसलिए इस बार टीम में ऑलराउंडर मोइन अली और कृष्णप्पा गौतम जैसे बड़ेे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।
नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी
आईपीएल 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल छह नए खिलाड़ियों को खरीदा है। इसमें मोईन अली को 7 करोड़ रुपए में, के. गौतम को 9.25 करोड़ रुपए में, चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपए में, एम हरि शंकर रेड्डी को 20 लाख रुपए में, के. भगत वर्मा को 20 लाख रुपए में और सी. हरि निशांत को 20 लाख रुपए में खरीदा। इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स टीम से ट्रेड किया। बता दें कि रॉबनि उथप्पा को आईपीएल की नीलामी से पहले ही ट्रेड कर लिया था।
रिटेन प्लेयर्स:
आईपीएल 2021 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया। रिटेन किए गए प्लेयर्स में महेंद्र सिंह धोनी, इमरान ताहिर, लुंगी एन्गिडी, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, नारायण जगदीशन, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, मिचेल सैंटनर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, आर. साई किशोर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, जोश हेजलवुड, सैम करेन, कर्ण शर्मा, रॉबिन उथप्पा शामिल हैं।
रिलीज प्लेयर्स:
चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इनमें हरभजन सिंह, केदार जाधव, पीयूष चावला, शेन वॉटसन, मुरली विजय और मोनू कुमार सिंह शामिल हैं।
ये है चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम:
नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम इस प्रकार है।
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, केएम आसिफ, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, रुतुराज गायकवाड़, हरिशंकर रेड्डी, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, के. भगत वर्मा और हरि निशांत।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
26 Mar 2021 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
