13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021 : मैच में भिड़े सगे भाई, छोटे भाई ने जमकर की पिटाई, महज 6 गेंदों में ठोंके 23 रन

चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में दो भाइयों के बीच एक रोमांचक भिड़ंत भी देखने मिली।सैम करन चेन्नई की तरफ से मैदान पर उतरे। वहीं बड़े भाई टॉम करण दिल्ली टीम की ओर गेंदबाजी करने उतारे।

2 min read
Google source verification
sam curran Tom Curran

sam curran Tom Curran

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान के दौरान कई नए रिकॉर्ड बने। इस मैच में दो भाइयों के बीच एक रोमांचक भिड़ंत भी देखने मिली। सैम करन (Sam Curran) चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैदान पर उतरे। वहीं बड़े भाई टॉम करण (Tom Curran) दिल्ली टीम की ओर गेंदबाजी करने उतारे। दोनों के बीच घमासान देखने केा मिला। मैच में छोटा भाई बड़े भाई की गेंदों की पिटाई करता नजर आया।

यह भी पढ़े :— IPL 2021 : अब तक सभी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी, पहले नंबर है विराट कोहली

15 गेंदों पर बनाए 23 रन
सैम करन ने शानदान बल्लेबाजी करते हुए सभी का दिल जीत लिया। सैम ने अपने भाई के एक ही ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाए। उन्होंने 15 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए 34 रन बनाए। रवींद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी करने हुए सैम ने 51 रन की साझेदारी की। सैम करन 16वें ओवर में एमएस धोनी के आउट होने के बाद बैटिंग के लिए आए।

यह भी पढ़े :— IPL 2021 : ये 5 विदेशी खिला ड़ी आईपीएल में कर रहे हैं डेब्यू, Kyle Jamieson पर रहेंगी नजरें


दोनों भाई पिछले साल से खेल रहे है आईपीएल
आपको बता दें कि सैम करन और टॉम करन दोनों भाई इंग्लैंड के रहने वाले है। छोटे भाई सैम करन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। वहीं बड़े भाई टॉम दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। वैसे दोनों भाई आईपीएल 2020 में भी अलग-अलग टीमों में थे। उस समय सैम तो सीएसके में ही थे लेकिन टॉम राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। आईपीएल का दूसरा मैच शुरू होने से पहले सैम ने भाई को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी मां आज रात काफी नर्वस होंगी।

आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list

आइए देखें — IPL 2021- Delhi Capitals Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures