
Kolkata Knight Riders
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से 30 मई के बीच खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी कमर कस ली है। करीब सभी खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस के लिए उतर गए हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई में अपने अभियान का आगाज करेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14वें सीजन की नीलामी में अपने पुराने साथी शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan) की घर वापसी कराई। केकेआर ने मिनी ऑक्शन के दौरान कुल आठ खिलाड़ी खरीदे। दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पिछली दो बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पा रही है। इस बार टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।
नीलामी में खरीदे ये खिलाड़ी:—
कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस बार नीलामी में कुछ शानदार बल्लेबाजों सहित बेहतरीन गेंदबाजों भी अपनी टीम में शामिल किया है। आईपीएल 2021 नीलामी में कोलकाता ने शाकिब अल हसन (3.20 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (20 लाख रुपये), वैभव अरोरा (20 लाख रुपये), करुण नायर (50 लाख रुपये), हरभजन सिंह (2 करोड़ रुपये), बेन कटिंग (75 लाख रुपये), वेंकटेश अय्यर (20 लाख रुपये) और पवन नेगी (50 लाख रुपये) को खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में कुल 7.55 करोड़ रुपये खर्च किए।
रिटेन प्लेयर्स:—
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 में इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती अली और टिम सेफर्ट को रिटेन किया है।
रिलीज प्लेयर्स:—
कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीलामी से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था। KKR द्वारा रिलीज किए गए दो विदेशी खिलाड़ी क्रिस ग्रीन और टॉम बेंटन रहे। दूसरी तरफ निखिल नाइक, एम सिद्धार्थ और सिद्धेश लाड रिलीज होने वाले तीन भारतीय खिलाड़ी रहे।
ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम:—
इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रिसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नारेन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती , टिम सीफर्ट, शाकिब अल हसन , शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोरा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
27 Mar 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
