
mustafizur rahman
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुट गई है। लगभग सभी टीमों ने अपना कैंप लगाकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बहुत सारे विदेशी खिलाड़ी भी अपने क्रिकेट बोर्ड से परमिशन लेकर आईपीएल 2021 खेलने के लिए भारत आ रहे है। पिछले दिनों खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोटिल हो गए है, जो आईपीएल के शुरुआत सीजन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल खेलने की अनुमति मिल गई है। तेज गेंदबाज मस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2021 खेलने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से मंजूरी मिल गई है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेदिन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मस्ताफिजुर आईपीएल का 14वां सीजन खेल सकते है। मिंहाजुल अबेदिन ने कहा कि बोर्ड को लगता है कि अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बजाए मुस्तफिजुर को आईपीएल में खेलने देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमने मुस्तफिुजर को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दे दी है क्योंकि वह श्रीलंका दौरे के लिए हमारे टेस्ट प्लान में शामिल नहीं हैं। उनके लिए यह अच्छा है कि वह वहां खेलें और कुछ अनुभव हासिल करें।
बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने मुस्तफिजुर को आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में खरीदा था। मस्ताफिजुर रहमान ने आईपीएल के अबतक कुल 24 मैचों में खेले है। इस दौरान ने उन्होंने 7.51 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट अपने नाम किए है। आईपीएल में मुस्ताफिजुर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट का है।
राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम
संजू सैमसन (कप्तान) बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, एंड्रयू टाय, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकरिया, मुस्तफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, आकाश सिंह, कुलदीप यादव।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
Published on:
28 Mar 2021 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
