18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2021: सुरेश रैना को रिप्लेस कर चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान बन सकते है रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है।सीएसके के सीईओ टीम के उपकप्तान का ऐलान जल्द करने वाले है।

2 min read
Google source verification
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2021) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। सभी खिलाड़ी अपने टीम के प्रैक्टिस कैंप से जुड़ गए है। सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा भी मुंबई पहुंच गए है। चेन्नई की पूरी टीम पहले ही मुंबई पहुंच चुकी है। ये दोनों खिलाड़ी अगले सात दिन तक क्वांटीन पीरियड में रहेगी। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए राहत की बात यह है कि जडेजा अंगूठे की चोट के कारण पिछले कुछ दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे। अब वह पूरी तरह से फिट है। खबरों के अनुसार, नए सीजन के लिए रवींद्र जडेजा को बेहद ही अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : आईपीएल के इतिहास में इन खिलाड़ियों ने पकड़े सबसे ज्यादा कैच

जडेजा बन सकते है उपकप्तान
एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2021 में रवींद्र जडेजा को चेन्नई टीम में अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। खबरों की माने तो सुरेश रैना के स्थान पर रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। सीएसके के सीईओ का कहना है कि टीम के उपकप्तान का ऐलान टूर्नामेंट की शुरुआत से ठीक पहले किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी, क्रिस मॉरिस ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

जडेजा ने मैदान में किया प्रैक्टिस
आपको बता दें कि इससे पहले रवींद्र जडेजा के टीम के साथ जुड़ने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। पिछले दिनों सीएसके के खिलाड़ी मुंबई पहुंचना शुरू हुए थे। उस समय जडेजा के टीम के साथ जुड़ने को लेकर स्थिति साफ नहीं थी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा मुंबई अपनी चेन्नई टीम में पहुंच चुके हैं। अब वह बिल्कुल फिट है और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में जुड़ गए है।


चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम-
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, अंबाती रायडू,रॉबिन उथप्पा, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, आर साई किशोर, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, जोश हेज़लवुड, केएम आसिफ, मोइन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरि शंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और सी हरि निशांत।

आइए जानें— IPL 2021- Chennai Super Kings Squad and Players list

आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures