
नई दिल्ली। IPL 2021 का चौथा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 में अब तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने राजस्थान को 222 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब की पारी में दीपक हुड्डा, क्रिस गेल और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की।
सारी लाइमलाइट लूट गए राहुल
गेल ने 28 गेंदों में 40 तो दीपका हुड्डा ने 28 बॉल 64 रनों विस्फोटक पारी खेली। इतना ही नहीं दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2021 में अब तक खेले गए मैचों में सबसे तेज 20 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला। लेकिन इसके बावजूद सारी लाइमलाइट पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल लूट ले गए। उन्होंने 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से 91 रन ठोक डाले। कुल मिलाकर राहुल 9 से शतक चूक गए।
आईपीएल 2021 में नंबर एक पर पहुंचे राहुल
आईपीएल 2021 में अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। राहुल ने अपनी इस पारी के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। राहुल के नाम अब पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल में 2 हजार रन पूरे हो गए हैं।
2020 में रहे थे सबसे टॉप स्कोरर
अगर आईपीएल 2020 की टॉप स्कोरर खिलाड़ी की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान राहुल सबसे टॉप बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 670 रन बनाए थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन, तीसरे पर डेविड वॉर्नर, चौथे पर श्रेयस अय्यर और पांचवें स्थान पर ईशान किशन रहे थे।
Updated on:
12 Apr 2021 11:43 pm
Published on:
12 Apr 2021 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
