
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज रविवार 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला चरण भारत में ही खेला गया था। पहले चरण में 29 मैच खेले गए थे। इसके बाद बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद 4 मई को टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था। अब दूसरे चरण में बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे। प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे ऊपर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है। तीसरे नंबर पर कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आईपीएल में कई देशों के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, लेकिन पहले चरण में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
सबसे ज्यादा रन बनाने में भारतीय खिलाड़ी रहे आगे
आईपीएल 2021 के पहले चरण में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। रन बनाने में पहले चरण में भारतीय खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ियों आगे रहे। आईपीएल 2021 के पहले चरण में टॉप 5 में से 4 भारतीय बल्लेबाज हैं। इनमें शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन शामिल हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर शिखर धवन है। शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पहले चरण में आठ मैच खेले। इनमें उन्होंने 134.27 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए। इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं।
वहीं पहले चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पंजाब किंग्स के केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। राहुल ने पहले चरण में 7 मैच खेले और इनमें उन्होंने 136.21 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने पहले फेज में 8 मैच खेले और उनमें 308 रन बनाए। पांचवे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 277 रन बनाए।
विकेट लेने में भी दो भारतीय गेंदबाज रहे आगे
वहीं आईपीएल 2021 के पहले चरण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें भी पहले और दूसरे स्थान पर भारतीय गेंदबाज ही हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर रॉयल चैलेंंजर्स बेंगलुरु के हर्षल पटेल हैं। हर्षल ने पहले फेज में 7 मैचों में 17 विकेट झटके। वहीं दस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं। आवेश खान ने 8 मैचों में 14 विकेट लिए।
केएल राहुल ने लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
आईपीएल 2021 के पहले चरण में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें भी भारतीय खिलाड़ी ने ही बाजी मारी है। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इस लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले फेज में 16 सिक्स लगाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने 15 छक्के लगाए हैं। हालांकि बेयरस्टो ने टूर्नामेंट के दूसरे चरण से नाम वापस ले लिया है।
Published on:
17 Sept 2021 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
