12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

- नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें होंगी प्रभावित.

less than 1 minute read
Google source verification
इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इटारसी @ पत्रिका. रेल प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के तहत दक्षिण मध्य रेलवे, विजयवाड़ा मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने जा रही है। इस वजह से इटारसी मार्ग से गुजरने वाली एक दर्जन स्पेशल यात्री गाड़ियां निर्धारित तिथियों पर प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें पमरे से इटारसी, जबलपुर होकर गुजरती है, जो निरस्त रहेंगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके यात्रा प्रारम्भ करें। उल्लेखनीय है कि दानापुर से बेंगलुरु के बीच चलने वाली इन ट्रेनों के निरस्त रहने से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे ने पमरे के यात्रियों को यह सुविधा दी कि इन स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण उक्त तिथियों में कराएं हो, तो वे केंसल करा सकते हैं।

ये स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

03251 दानापुर-बेंगलुरु 24, 25 सितम्बर एवं 01, 02, 08, 09 अक्टूबर।

03252 बेंगलुरु -दानापुर 26, 27 सितम्बर एवं 03, 04, 10, 11 अक्टूबर।

03259 दानापुर-बंगलुरु 26 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर।

03260 बेंगलुरु-दानापुर 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर।

03247 बेंगलुरु-दानापुर 28 सितम्बर एवं 05 अक्टूबर।

03248 बेंगलुरु -दानापुर 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर।

03241 दानापुर-बेंगलुरु 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर।

03242 बेंगलुरु -दानापुर 01 एवं 08 अक्टूबर।

06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर 25 सितम्बर एवं 02, 09 अक्टूबर।

06510 दानापुर-बेंगलुरु 27 सितम्बर एवं 04, 11 अक्टूबर।

03245 दानापुर-बेंगलुरु 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर।

03246 बेंगलुरु -दानापुर 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर।

---