trains cancelled: गोरखपुर मंडल के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
trains cancelled: उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जक्शन और गोरखपुर कैट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निरस्त ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है।
पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि जारी शेड्यूल के अनुसार ये इन ट्रेनों को इस दिन निरस्त किया जाना है :-
15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई को निरस्त रहेगी। 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03, 05 मई 2025 को निरस्त रहेगी। 15068 बांद्रा ट. गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को निरस्त रहेगी।