इटारसी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, भोपाल मंडल से गुजरने वाली ये 26 ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

trains cancelled: गोरखपुर मंडल के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

2 min read
Apr 18, 2025

trains cancelled: उत्तर पूर्व रेलवे के गोरखपुर मंडल के गोरखपुर जक्शन और गोरखपुर कैट खंड के मध्य तीसरी लाइन के इंटरलॉकिग कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 26 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने निरस्त ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है।

ये ट्रेनें हुई निरस्त

पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि जारी शेड्यूल के अनुसार ये इन ट्रेनों को इस दिन निरस्त किया जाना है :-

  • 15067 गोरखपुर- बांद्रा ट. एक्सप्रेस 23 एवं 30 अप्रैल
  • 12592 सिकंदराबाद एक्सप्रेस 28 अप्रैल
  • 12597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज 22 एवं 29 अप्रेल
  • 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 23 एवं30 अप्रैल
  • 15017 लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 15018 गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 15023 गोरखपुर एक्सप्रेस 22 एवं 29 अप्रेल
  • 15024 यशवंतपुर एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15030 पुणे एक्सप्रेस 26 अप्रेल एवं 3 मई
  • 15045 गोरखपुर एक्सप्रेस 24 अप्रेल एवं 01 मई
  • 15046 गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अप्रैल एवं 04 मई
  • 20103 गोरखपुर एक्सप्रेस 19 अप्रेल से 02 मई 2025 तक प्रतिदिन
  • 20104 गोरखपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 03 मई तक प्रतिदिन
  • 22533 गोरखपुर एक्सप्रेस 28 अप्रैल
  • 22534 यशवंतपुर एक्सप्रेस 30 अप्रेल
  • 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 17 अप्रेल एवं 02 मई
  • 11038 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस 19 अप्रेल एवं 03 मई
  • 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस 27 अप्रेल, 01, 02 एवं 04 मई
  • 12512 कोचुवेली -गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल, 04, 06 एवं 07 मई
  • 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 अप्रैल
  • 12590 सिकंदराबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस 01 मई
  • 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 26 अप्रेल

ये ट्रेने भी रहेंगी निरस्त

15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रैल एवं 01, 02, 04 मई को निरस्त रहेगी। 15066 पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रैल एवं 02, 03, 05 मई 2025 को निरस्त रहेगी। 15068 बांद्रा ट. गोरखपुर एक्सप्रेस 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई 2025 को निरस्त रहेगी।

Published on:
18 Apr 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर