
itarsi, boodhi mata mandir to bortalaai road, dolariya road, villages
इटारसी। मानसून बीतने के बाद 6 हजार से ज्यादा लोगों को आवागमन की बड़ी सुविधा मिलेगी। बूढ़ी माता मंदिर के पीछे से बन रही सड़क डोलरिया मेन रोड से सीधे जुड़ जाएगी जिससे मालवीयगंज क्षेत्र सीधा डोलरिया मेन रोड से कनेक्ट हो जाएगा। अभी मालवीयगंज के हजारों लोगों को डोलरिया जाने के लिए बारिश में मेहरागांव का करीब 3 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। इसी तरह बोरतलाई सहित अन्य एक दर्जन गांव भी सीधे ही शहर के अंदरूनी हिस्से से कनेक्ट हो जाएंगे।
----------------
1.47 करोड़ से बन रही सड़क
बूढ़ी माता मंदिर के पीछे से बोरतलाई तिराहे तक करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क बरसों से बदहाल थी। बारिश के तीन महीनों में यहां से आवागमन बंद हो जाता है जो अब नहीं होगा। करीब 1.47 करोड़ की लागत से सड़क का काम चल रहा है। इसमें से करीब 900 मीटर का हिस्सा डामरीकृत और 600 मीटर का भाग सीमेंट का बनेगा। सड़क की चौड़ाई करीब 7.50 मीटर रहेगी।
------------------
नवंबर तक होगा लोकार्पण
सड़क का काम तेजी से चल रहा है। इस सड़क के बनने एक दर्जन गांवों के लोग सीधे ही शहर से कनेक्ट हो जाएंगे। वहीं शहर का फैलाव भी अब डोलरिया रोड की तरफ तेजी से होगा। लोनिवि इस सड़क का काम नवंबर तक पूरा होने की बात कह रहा है।
---------------
इनका कहना है
सड़क का काम तेजी से चल रहा है। मानसून खत्म होने के बाद हम उसे नवंबर माह तक पूरा कर देंगे। इससे हजारों लेागेां को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
एके मेहतो, सबइंजीनियर लोनिवि इटारसी
Published on:
12 Jun 2020 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
