इटारसी

15 जून को चलेगी भोपाल-दुर्ग के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल-दुर्ग-भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

2 min read
Jun 10, 2022
,,

इटारसी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा भोपाल-दुर्ग-भोपाल के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।


ट्रेन 01662 भोपाल-दुर्ग परीक्षा स्पेशल ट्रेन 15 जून बुधवार को भोपाल स्टेशन से प्रात: 4.15 बजे प्रस्थान कर, 04.28 बजे रानी कमलापति, 05.30 बजे होशंगाबाद 06.00 बजे इटारसी होकर पिपरिया 07.03 बजे, नरसिंहपुर 08.03 बजे, जबलपुर 09.15 बजे, कटनी साउथ 10.25 बजे, उमरिया 12.39 जे, शहडोल 13.48 बजे, अनूपपुर 14.42 बजे, पेंड्रा रोड 15.27 बजे, उसलापुर 18.10 बजे, रायपुर 19.30 बजे, भिलाई पॉवर हॉउस 19.58 बजे और दुर्ग 21.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 01661 दुर्ग-भोपाल परीक्षा स्पेशल ट्रेन 17 जून को दुर्ग से 22.०० बजे रवाना होकर भिलाई पॉवर हॉउस 22.09 बजे, रायपुर 22.36 बजे, अगले दिन उसलापुर 00.40 बजे, पेंड्रा रोड 02.06बजे, अनूपपुर 02.44 बजे, शहडोल 03.19 बजे, उमरिया 04.15 बजे, कटनी साउथ 07.50 बजे, जबलपुर 09.30 बजे, नरसिंहपुर 10.48 बजे, पिपरिया 11.45 बजे, इटारसी 13.10 बजे, होशंगाबाद 13.40 बजे, रानी कमलापति 15.30 बजे, 15.5० बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 06 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच रहेंगे।


भोपाल-इटारसी के मध्य बिना टिकट यात्रियों से वसूले 45 हजार


रेलों में बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ गुरुवार को रेलवे के वाणिज्य विभाग की टीम ने वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में भोपाल-इटारसी-भोपाल के मध्य विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बेटिकट मिले 78 यात्रियों से हजारों रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है।
सीनियर डीसीएम दीक्षित और विभागीय टीम ने आज भोपाल से इटारसी आते वक्त 11058 अमृतसर-सीएसटी पठानकोट एक्सप्रेस में और इटारसी से भोपाल जाते वक्त 12721 दक्षिण एक्सप्रेस में टिकट चैकिंग भी की। अचानक टीम द्वारा टिकट चैकिंग से बेटिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया।
दोनों गाडिय़ों में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट एवं अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 78 यात्री पाए गए, जिनसे रुपये 44,960/ बतौर जुर्माना/किराया वसूल किया गया, साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाइश दी गई।

Published on:
10 Jun 2022 02:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर