1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक साथ 10 दुकानों के टूटे ताले

- बीती रात की घटना : चोर ने केवल गल्ले में रखी नकदी की साफ, सामानों की नहीं की चोरी। पहली बार इटारसी में हुई एक साथ चोरी की घटना। पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फूटेज, एक चोर का ही फिलहाल मिली जानकारी, मामले की जांच जारी।

less than 1 minute read
Google source verification
इटारसी के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक साथ 10 दुकानों के टूटे ताले

इटारसी के मुख्य बाजार क्षेत्र में एक साथ 10 दुकानों के टूटे ताले

इटारसी । शहर के बीचोंबीच 24 घंटे चहल- पहल रहने वाले मुख्य बाजार में इटारसी के इतिहास में पहली बार बीती रात किसी चोर ने एक साथ 10 दुकानों के ताले तोड़े। चोरी की यह घटना बाजार क्षेत्र के बजाजी लाइन, जयस्तंभ चौक, पूड़ीलाइन में हुई है। खास बात ये है कि चोर इन दुकानों से कोई भी सामान नहीं ले गया।

केवल गल्ले में रखे नकदी पर हाथ साफ कर गया। पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगाले, तो बजाजी लाइन में एक चोर ताला तोड़ते और गल्ला तोड़ते दिख रहा है। मौके पर नर्मदापुरम से एफएसएल के अधिकारी डॉग स्वायड को लेकर आएं और घटनास्थल की जांच की जा रही है।


इटारसी का मुख्य बाजार में बजाजी लाइन, आजाद चौक, दूसरी लाइन, पुड़ी लाइन आदि क्षेत्र की दुकानों के दुकानदार गुरुवार की सुबह दुकानें खोलने पहुंचे, तो ताला टूटा मिला। पुलिस पर सूचना दी गई। एसडीओपी एमएस चौहान और टीआई रामस्नेही चौैहान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अपनी निगरानी में दुकानदारों से शटर खुलवाएं, तो अंदर देखा कि गल्ले टूटे मिले। इसमें रखे नकदी गायब थे। वही इन दुकानों में रखे कोई भी सामानों की चोरी नहीं हुुई।


बॉक्स - चोरी की वास्तविक राशि का पता लगा रही पुलिस


टीआई चौहान के अनुसार चोरी की वास्तविक राशि का पता लगाया जा रहा है। दुकानदारों से पूछताछ कर रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने राशि बताई, तो कुछ गल्ले में रखी राशि का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार चोर ने उक्त सभी दुकानों से लगभग ३५ से 45 हजार नकदी पर हाथ साफ किया होगा। मौके पर पहुंचे टीआई रामस्नेही चौहान समेत एसआई विवेक यादव सहित पुलिस की टीम दुकानदारों से चोरी की जानकारी ले रही थी। नर्मदापुरम से आई एफएसएल और डॉग स्वायड ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।