12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुधनी- इटारसी रोड जर्जर, 09.65 करोड़ से बनेगी 22 किमी लंबी सड़क

- विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से एमपीआरडीसी ने स्वीकृत कर दी राशि। मानसून समाप्त होने के बाद सड़क विकास निगम द्वारा कार्य करने की उम्मीद।

2 min read
Google source verification
बुधनी- इटारसी रोड जर्जर, 09.65 करोड़ से बनेगी 22 किमी लंबी सड़क

बुधनी- इटारसी रोड जर्जर, 09.65 करोड़ से बनेगी 22 किमी लंबी सड़क

इटारसी. मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन ने मध्यप्रदेश में पंद्रह रोडों के नवीनीकरण की स्वीकृति दी है। इसमें से नेशनल हाईवे 69 पर बुदनी-इटारसी सीपीई तक की रोड भी शामिल है। इस रोड को बदहाली से निकालने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रायस सफल हुए। इसके लिए एमपीआरडीसी ने 22.20 किलोमीटर रोड के लिए 965.96 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है।


इस रोड पर कुछ जगहों पर सीसी रोड भी है, उस हिस्से को छोड़कर शेष रोड का डामरीकरण किया जाएगा। विधायक शर्मा ने हाल ही में 26 अगस्त को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी अविनाश लवानिया को पत्र लिखकर इटारसी व्हाया नर्मदापुरम बुदनी मार्ग के डामरीकरण के विषय में अवगत कराया था। इसके बाद इस रोड को शामिल करके इसके लिए राशि स्वीकृत की गई है।


सात वर्ष से नहीं हुआ था डामरीकरण


विधायक शर्मा ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम को लिखे पत्र में अवगत कराया था कि इस रोड का डामरीकरण सन् 2016 में किया गया था। यह हिस्सा मप्र सड़क विकास निगम के अंतर्गत आता है। इसके बाद नया औबेदुल्लागंज-बैतूल मार्ग बनने के बाद इस मार्ग पर डामरीकरण कार्य ही नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि मार्ग अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका डामरीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने विधायक डॉ. शर्मा की इस मांग को प्राथमिकता देकर रोड के लिए राशि स्वीकृत करा दिया है।


फोरलेन बनना था यह रोड


विधायक डॉ शर्मा ने बताया कि इस 22 किमी लंबे मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित कराने के लिए हमने प्रयास किया है, फिलहाल अभी अपरिहार्य कारणों से इसे फोरलेन में बदलने की प्रक्रिया को होल्ड पर रखा गया है। आगामी समय में उक्त मार्ग को फोरलेन में बदला जा सकेगा। वर्तमान में बुदनी से सीपीई तक मार्ग की हालत खराब है और सैंकड़ों जगह सड़क या तो उखड़ गई है या फिर उसमें छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं। मानसून खत्म होने के बाद इस रोड के डामरीकरण का कार्य प्रारंभ होगा और जल्द ही क्षेत्र की जनता को रोड के गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और उनका सफर आसान हो सकेगा।


वर्जन
लंबे समय से डामरीकरण नहीं होने से मार्ग की स्थिति ठीक नहीं थी। हमने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से पत्राचार कर मार्ग के पुनर्निमाण के लिए 9.65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवा दिया है। उम्मीद हैं कि मानसून खत्म होने के बाद इस रोड का काम प्रारंभ होगा। इस रोड के बनने से वाहन चालकों को सात साल से आवाजाही में हो रही परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।
- डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक नर्मदापुरम-इटारसी।