12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीपलढाना नहर पर बनी जर्जर पुलिया से प्रतिबंध के बाद भी निकल रहे भारी वाहन

- पीडब्ल्यूडी ने नहीं कराई मरम्मत: पुलिया की भार सहने की क्षमता मात्र आठ टन

2 min read
Google source verification
पीपलढाना नहर पर बनी जर्जर पुलिया से प्रतिबंध के बाद भी निकल रहे भारी वाहन

पीपलढाना नहर पर बनी जर्जर पुलिया से प्रतिबंध के बाद भी निकल रहे भारी वाहन

इटारसी. जमानी- धर्मकुंडी पहुंच मार्ग पर स्थित मुख्य नहर की पुलिया की करीबन दो दशक पुरानी है। यह जर्जर हो चुकी है। इस पर भारी वाहनों के निकलने का प्रतिबंध के बाद भी इससे वाहन गुजर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने पुलिया की स्थिति दो देखते हुए इस पर गुजरने वाले वाहनों की क्षमता आठ टन वजन सहने की तय की है, फिर भी वर्षो पुरानी इस पुलिया भारीभरकम वाहन गुजर रहे हैं।

भारी वाहनों को रोकने के लिए सिंचाई विभाग ने हाइट गेज भी लगाया था, लेकिन उसे तोड़ दिया गया। ऐसे में वर्षो पुरानी पुलिया कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। इटारसी से लेकर धर्मकुंडी पहुंच एवं हरदा बायपास को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौड़ीकरण तो कर दिया, लेकिन पुलिया पर बनी रोड आज भी संकरी ही है।

दिनभर में गुजरते हैं 300 से 400 वाहन

एक समय यहां से बहुत कम वाहन चलते थे। इस पुलिया से दिनभर में 300-400 वाहनों की आवाजाही हो रही है। पुल से खाद लेकर जाने वाले मिनी ट्रक के चालक दयाल ने बताया कि पुल से वाहनों गुजरते समय कंपन होने जैसा प्रतीत होता है। यह मुख्य मार्ग बन चुका है, इसलिए इस मार्ग से डंपर एवं ट्राले और और बडे-बडे ट्रक निकलते हैं, जबकि पुलिया सालों पुरानी है।

हाइट गेज के साथ नोटिस बोर्ड को भी तोड़ा

सिंचाई विभाग ने हादसे की आशंका को देखते हुए यहां हाइट गेज लगाकर नोटिस बोर्ड भी लगाया था, जिसमें उल्लेख है कि आठ टन से अधिक क्षमता वाले वाहनों को पुलिया में प्रवेश ना करें। लगभग एक माह पहले किसी ने हाइट गेज को तोड दिया गया है। वही यहां पर लगे सूचना बोर्ड को भी तोड दिया गया। जहां से प्रतिदिनों सैकडों भारी वाहन निकलते हुए देखे जा सकते हैं। जिसकी तरफ ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों का।


ग्रामीणों के लिए बनाई गई थी पुलिया

सालों पहले नहर पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए पुलिया बनाई गई थी, जिसकी भार सहने की क्षमता मात्र आठ टन की है, लेकिन इस पुलिया से दो से तीन गुना अधिक भार वाले वाहन निकल रहे हैं। पुलिया की चौडाई भी इतनी नहीं है कि एक साथ उसमें से दो वाहन निकल सके। समय के साथ पुलिया जर्जर हो चुकी है। पुलिया जर्जर होने के बावजूद वाहन चालकों की लापरवाही का सिलसिला जारी है। गोंची तरोंदा और पीपलढाना के बीच नहर पर बनी पुलिया कभी भी बडे हादसे का कारण बन सकती है।

यह सही है कि जमानी पहुंचमार्ग पर नहर के ऊपर बनी पुलिया काफी पुरानी है। इसकी भार सहन करने की क्षमता आठ टन है। भारी वाहनों के निकलने से हादसे की आशंका को देखते हुए हाइट गेज और नोटिस बोर्ड लगाया गया था। हमने इस पुलिया के मरम्मत का प्रस्ताव मंजूरी के लिए शासन को पत्र लिखा है।

वीरेन्द्र कुमार जैन, कार्यपालन यंत्री, सिंचाई विभाग इटारसी

--