29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नो एंट्री समय में स्टेशन रोड पर डंपर और भारी वाहनों का प्रवेश, लगता है भारी जाम

- मौके पर ट्रैफिक पुलिस रही नदारद, रोड पर खड़ी एक टैक्सी ने लगाया जाम।

2 min read
Google source verification
नो एंट्री समय में स्टेशन रोड पर डंपर और भारी वाहनों का प्रवेश, लगता है भारी जाम

नो एंट्री समय में स्टेशन रोड पर डंपर और भारी वाहनों का प्रवेश, लगता है भारी जाम

इटारसी। छोटा सा शहर, पर अधिकारियों की लापरवाही से व्यवस्थाएं बदहाल। पार्किंग के बाद अब शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी खराब हो गई है। नो एंट्री में भारी वाहनों का प्रवेश से लगातार जाम लग रहा है। शनिवार को स्टेशन रोड के हनुमान मंदिर के पास एक खड़े टैक्सी ने तो आधा घंटे जाम लगा रखा रहा। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी नदारद रही।


शहर की सडक़ें वैसे ही संकरी है। उपर से भारी वाहनों का प्रवेश वो भी नो- एंट्री समय में। ऐसे में शहर की प्रमुख सडक़ें जैसे स्टेशन रोड, सूरजगंज- देशबंधुपुरा रोड पर दिनदहाड़े भारी वाहनों का प्रवेश होता है। चूंकि यहां कोई भी ट्रैफिक पाइंट नहीं है, इसलिए भारी वाहन सोनासांवरी रेलवे क्रॉसिंग से न्यास, सूरजगंज तथा हाइवे तिराहे से न्यू यार्ड की ओर तथा डोलरिया से न्यू यार्ड की तरफ भारी वाहनों का निर्बाध प्रवेश हो रहा है। ये वाहन रेलवे स्टेशन रोड होकर रेलवे ब्रिज पकडक़र सीधे हाइवे को चले जाते हैं।


सबसे अधिक व्यस्त स्टेशन रोड, हर घंटे लगता जाम


शहर का सबसे अधिक व्यस्त स्टेशन रोड है, जहां से न्यू यार्ड तथा रेलवे आरओबी का सहारा लेकर वाहन हाइवे रोड पर पहुंच जाते हैं। यहां प्रति घंटे में करीबन 100 से अधिक भारी वाहन जैसे टक, डंपर आदि रोकते हैं। स्टेशन रोड पर सूरजगंज तिराहे से लेकर सिटी थाना तक करीबन आधा किमी में सबसे अधिक जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस भी मानती है कि इस हिस्से में हर घंटे जाम लगता है। इसकी वजह पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर के अलावा सडक़ के दोनों तरफ होटलें, चाय ठेले आदि है। यहां वाहनों के खड़ी रहने से जाम लगता है।


बीच रोड पर खड़ी टैक्सी ने लगाया भारी जाम


शनिवार को सुबह 12 बजे के करीब स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के सामने बीच रोड पर खड़ी एक टैक्सी ने लगभग आधा घंटे जाम लगा दिया। इस टैक्सी का ड्राइवर वाहन में नहीं था। वाहन खड़ी कर कही चले गया, चूंकि यहां रोड दिन में संकरी होकर वैसे ही 10 फीट की रह जाती है। उपर से एक खड़ी टैक्सी नबंर एमपी 04 टीए 1753 ने लंबा जाम लगा दिया है। इसके पीछे डंपरों, ट्रकों और एक एबुंलेस जाम में फंस गया था। हालांकि एंबुलेंस में मरीज नहीं था। परेशान राहगीर ने ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी, पर जाम छुड़ाने कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी नहीं पहुंचा।


रेस्ट हाउस के सामने भी खड़े वाहन लगाते जाम


स्टेशन रोड से सूरजगंज मार्ग भी पूरे दिन काफी व्यस्त रहता है। यह मार्ग भी 15 फीट चौड़ा है। इस रोड पर रेस्टहाउस, फ्रेड्स स्कूल की दीवार के पास लोडिंग ऑटो और हाथ ठेले खड़े होने से वाहनों को आवाजाही में कई बार परेशानी होती है। रेस्ॉ हाउस के सामने शिक्षक सदन की तरफ लोडिंग ऑटो वालों ने अवैध रूप से रोड पर अपने वाहन खड़ी कर रहे हैं। यहां से कई बार ट्रक या अन्य भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है।


वर्जन
शहर मेंं ट्रैफिक जाम होने के कुछ निर्धारित पाइंटों पर हमने जवान तैनात कर रखा है। यातायात विभाग में अमले की कमी के बीच कई बार वीआईपी मूमेंट होने से शहर के भीतर जवान तैनात नहीं हो पाते हैं। स्टेशन रोड पर हमने वाहन खड़ी करने पेंट की लाइन खींचकर सीमा तय कर दी है। ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ हम चालानी कार्रवाई करते हैं।
- अशोक बरबड़े, प्रभारी ट्रैफिक, इटारसी।

Story Loader