12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के लिए अलर्ट, सोमवार से इटारसी समेत प्रदेश की सभी मंडियों में अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी नीलामी

- लीज रेंट में बदलाव के विरोध में कृषि मंडी के व्यापारियों की रहेगी अनिश्चितकाल हड़ताल, मंडी बोर्ड को कराया अवगत.

2 min read
Google source verification
किसानों के लिए अलर्ट, सोमवार से इटारसी समेत प्रदेश की सभी मंडियों में अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी नीलामी

किसानों के लिए अलर्ट, सोमवार से इटारसी समेत प्रदेश की सभी मंडियों में अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी नीलामी

इटारसी @ पत्रिका. लीज रेंट में बदलाव के विरोध में सोमवार से कृषि उपज मंडी के व्यापारी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। इस कारण मंडी में नीलामी कार्य में शामिल नहीं होंगे। मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति की उज्जैन में हुई प्रदेश स्तरीय मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
इसकी सूचना दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल के हस्ताक्षर सेे मंडी सचिव को एक पत्र के माध्यम से दे दी है।पत्र में अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर से कृषि उपज मंडी इटारसी में व्यापारियों की 11 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकाल के लिए नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा। इस हड़ताल को ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं न्यू ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन ने भी इस बंद का समर्थन किया है। अत: इटारसी कृषि उपज मंडी परिसर में भी व्यापारी नीलामी कार्य से विरत रहेंगे।
एसोसिएशन के सचिव प्रकाश खंडेलवाल ने बताया कि कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने लीज रेंट का नवीनीकरण पुरानी शर्तो पर करने की मांग की है। नए अधिनियम के तहत नई मंडियों में प्लाट का आंवटन किया जाना चाहिए।
पहले से कार्यरत मंडियों में लीज पर दिए गए प्लाट का लीज रेंट नवीनीकरण पुराने नियमों के तहत ही होना चाहिए। व्यापारी मुकेश जैन ने कहा कि समस्या का हल नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी। इस संबंध में हमारी महासंघ से भी चर्चा चल रही है। इधर व्यापारियों की मांग के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल को भी अवगत करा दिया है। एसोसिएशन ने किसानों से अपील की कि वे अपनी उपज मंडी में ना लाएं। अन्यथा परेशान हो जाएंगे। क्योंकि ना ही खरीदी होगी, ना ही बिक्री। इसके अलावा अन्य 11 सूत्रीय मांगे भी शामिल है, जिसे पूरा करने की मांग व्यापारियों ने शासन से की है।