इटारसी

इटारसी – 33 ट्रेनों की चैकिंग में 367 यात्रियों से वसूले 2.45 लाख रुपए

- इटारसी स्टेशन पर 31 चैकिंग स्टाॅफ ने चलाया 08 घंटे अभियान.

2 min read
May 27, 2023
इटारसी - 33 ट्रेनों की चैकिंग में 367 यात्रियों से वसूले 2.45 लाख रुपए

इटारसी @ पत्रिका. सीनियर डीसीएम रश्मि बघेल के निर्देश पर शुक्रवार को इटारसी स्टेशन पर पहली बार एक साथ सघन चेकिंग स्टॉफ और आरपीएफ के साथ बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वालों की धरपकड़ कर जुर्माना वसूला।

शुक्रवार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसीएम केएन द्विवेदी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग प्लेटफार्मों के अलावा दोनों फूटओवरबिज्र पर की गई। दल के साथ 08 आरपीएफ जवान भी मौजूद रहे।

स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र चौहान ने बताया कि अभियान के दौरान उक्तावधि में 33 गाड़ियों की टिकट जांच की गई। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 238, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करते 123 और गंदगी फैलाने वाले 6 यात्रियों सहित कुल 367 यात्रियों से कुल 2,45,955 रुपए बतौर जुर्माना एवं किराया वसूल कर यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की समझाइश दी गई।

रेलवे कर्मचारियों को छात्रवृत्ति व दिव्यांग सहायता राशि मिलेगी

जबलपुर में हुए केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति सीएसबीएफ की मीटिंग में लिए रेलवे कर्मचारियों के उच्च शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों के लिए छात्रवृत्ति राशि एव दिव्यांग कर्मचारी व उनके आश्रित सदस्यों को सहायता राशि का भुगतान मई के वेतन पत्रक से किया जा रहा है।

समिति के मजदूर संघ से सदस्य और कल्याण अधिकारी अशोक दुबे ने बताया कि इटारसी क्षेत्र के रेल कर्मचारियों के 99 पुत्रियों और 121 पुत्रों को 18000 रुपए की दर से कुल 39. 60 लाख दिया जा रहा है। वहीं 100 दिव्यांग कर्मचारी अथवा उनके आश्रित दिव्यांग सदस्य को 3000 रुपए प्रति कर्मचारी दिया जाएगा। दुबे ने बताया पूरे जोन में इस योजना के तहत लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों में इटारसी क्षेत्र की संख्या हमेशा ज्यादा रहती है, ज्ञातव्य है कि समिति बीमार कर्मचारियों को आर्थिक सहायता,चस्मे की राशि प्रतिपूर्ति, होम्योपैथी डिस्पेंसरी का संचालन, कर्मचारियों एवम उनके बच्चो को देश में भ्रमण के लिए आर्थिक सहायता देती है।

Published on:
27 May 2023 03:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर