12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी – मुखर्जी अस्पताल में ओपीडी से ड्यूटी डॉक्टर नदारद, मायूस लौटे मरीज

- पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में शाम की 5 से 6 बजे के बीच ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर नहीं होने से मरीज घंटों इतंजार करते रहे.

2 min read
Google source verification
इटारसी -  मुखर्जी अस्पताल में ओपीडी से ड्यूटी डॉक्टर नदारद, मायूस लौटे मरीज

इटारसी - मुखर्जी अस्पताल में ओपीडी से ड्यूटी डॉक्टर नदारद, मायूस लौटे मरीज

इटारसी. पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में शाम की 5 से 6 बजे के बीच ओपीडी में ड्यूटी डॉक्टर नहीं होने से मरीज घंटों इतंजार करते रहे, हालांकि अन्य 5 डॉक्टर मौजूद थे, पर वे बच्चों और स्त्री चिकित्सा के विशेषज्ञ नहीं थे। इसलिए ये डॉक्टर भी मरीजों को नहीं देख सकते।

वहीं बच्चों को लेकर आई महिलाएं और गर्भवती महिलाओं का कहना है कि हम 4.45 बजे से पर्ची बनवाकर खड़े हैं, पर ये दोनों डॉक्टर कक्ष में नहीं थे। आखिर में 6 बजे तक इंतजार करने के बाद मरीज वापस चले गए। मौसम के कारण इन दिनों खांसी- सर्दी और बुखार का प्रकोप अधिक फैल रहा है। ऐसे में गरीब मरीज इलाज के लिए मुखर्जी अस्पताल आ रहे हैं। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को भी करीब 35 मरीज इलाज के लिए निर्धारित समय शाम 5 से 6 बजे के बीच अ्स्पताल आए। इनमें से करीबन 10 बीमार बच्चों को, 15 अन्य बीमारियों वाले तथा कुछ गर्भवती महिलाएं शामिल है। उल्लेखनीय है कि सरकारी अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों व अन्य स्टॉफ की लंबे समय से कमी बनी हुई है। जिसके कारण मरीज परेशान होते हैं।

बीमार बच्चों को देखने वाला भी कोई नहीं

आवाम नगर निवासी महिला रेश्मा ने बताया कि वे बेटे का स्वास्थय खराब होने पर कोचिंग छुडवाकर अस्पताल पहुंची। करीबन एक घंटे हो गए यानि समय निकल चुका, पर बच्चों के डॉक्टर अभिषेक सिंह नहीं आए। अंत में वह बिना इलाज कराए वापस जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने अन्य मौजूद 5 डॉक्टरों से बच्चों को देखने की गुहार लगाई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। वही एक अन्य महिला नाला मोहल्ला की नगीना ने कहा कि वे स्त्री रोग की डॉक्टर के पास इलाज के लिए आई थी। दिन में मजदूरी करने चली जाती है। इसलिए शाम को निर्धारित समय पर आई हूं। पर महिला डॉक्टर अभी तक नहीं आई है।

वर्षों से विशेषज्ञों की कमी

इटारसी के सरकारी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी वर्षों से बनी हुई है। जिसकी वजह से यहां आने वाले मरीज और प्रबंधन को रोज इसी तरह की परेशानी से जूझना पड़ता है। इस बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी ने कहा कि वे मीटिंग में है। अमूमन शाम को भी 5 से 6 बजे सभी 7 डॉक्टर रहते हैं। अगर मरीज से इस बारे में कोई शिकायत आएगी, तो जांच करवाएंगे।