- अनियमितताएं मिलने पर लगाया 30 हजार रुपए का जुर्माना
patrika.com
इटारसी. रेलवे ने इटारसी स्टेशन पर खानपान सेवाओं में सुधार तथा स्टेशन परिसर की साफ-सफाई नहीं रखने वाले फूड स्टाल संचालकों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। बीती रात 11 बजे अचानक भोपाल से आए सीनियर डीसीएम टू सौरभ कटारिया के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म में जमीन या स्टूल पर रख खाद्य सामग्री बेचने, साफ-सफाई ना रखने, ओवरचार्जिंग करने तथा रेलवे के निर्धारित मानकों का पालन नहीं करने को लेकर पत्रिका ने लगातार खबरों के माध्यम से अभियान चला रही है।
भोपाल से आई टीम ने बीती रात 1 से 7 प्लेटफॉर्म तक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास गंदगी देखी। निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म 6-7 पर 5 खानपान स्टॉलों तथा प्लेटफॉर्म 1 पर 1 खानपान स्टॉल पर अनियमितताएं पाई गईं। जिनपर कुल रुपये 30,000 रुपए का अर्थ दंड लगाया।
इन स्टॉलों में गोयल एंड गोयल, शुभम अवस्थी एवं सोपान रेस्टोरेंट पर खाद्य सामग्री खुली पाई और रामान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया। शिव एंड शिव में रेल नीर के अतिरिक्त ओमेक्स ब्रांड का पानी की बोतलें मिली, जिसे तत्काल प्रभाव से नष्ट किया गया। इसी तरह केके. इंटरप्राइजेस, नर्मदा कैटरर्स खानपान स्टॉल पर भी सामान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया गया। इन सभी स्टॉलों पर नो बिल नो पेमेंट का स्टिकर, कंप्लेंट बुक एवं डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था नहीं पाई।
अधिकारी गए, इधर फिर से जमीन पर बेचते मिले
गुरुवार रात हुई कार्रवाई का असर वेंडरों और फूड स्टॉल संचालकों पर नहीं दिखा। शुक्रवार की सुबह पुन: प्लेटफार्मों पर जमीन पर बैठकर वेंडर खाद्य सामग्री बेचते मिले। पत्रिका टीम ने सुबह 8 से 1 बजे तक स्टेशन पर पाया कि वेंडर खुलेआम जमीन पर खाद्य सामग्री बेचते मिले। दोपहर 12.45 को आई दक्षिण एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के सामने जमीन पर लाइन से बैठकर वेंडर खाद्य सामग्री बेच रहे थे।