12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब चलेगी निरस्त छत्तीसगढ़ और गोंडवाना ट्रेनें

- झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन कार्य के लिए किया था निरस्त।

less than 1 minute read
Google source verification
यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब चलेगी निरस्त छत्तीसगढ़ और गोंडवाना ट्रेनें

यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब चलेगी निरस्त छत्तीसगढ़ और गोंडवाना ट्रेनें

इटारसी. रेल प्रशासन ने उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर वॉशेबल एप्रॉन का कार्य के कारण पूर्व में निर्धारित तिथियों में निरस्त ट्रेनों को पुन: बहाल करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें भोपाल मंडल के इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल होकर गुजरती है। उक्त ट्रेनों को चलाने के र्णिय का भोपाल- इटारसी दैनिक अप- डाउनर्स महासंघ ने स्वागत किया है।


महासंघ के सदस्य पंकज खरे ने बताया कि उक्त दोनों ट्रेनों से बीना, विदिशा, भोपाल से इटारसी, बैतूल, मूलताई तक सैकड़ों नौकरीपेशा, व्यापारी, छात्र रेल यात्री रोज सफर करते हैं। उक्त ट्रेनों से निरस्त होने से दैनिक यात्रियों को चिंता लग गई थी।


रेलवे की बहाल की गई ट्रेनों में 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 11 से 15 सितंबर तक तथा 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 17 सितंबर तक, 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 12, 13 एवं 14 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़- निजामुद्दीन गोंडवाना 13, 14, 15 एवं 16 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलेगी। रेलवे ने आग्रह किया है कि यात्रीगण असुविधा से बचने रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।


सिकंदराबाद-दानापुर का प्रयागराज छिवकी में ठहराव


वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते पमरे से गुजरने वाली ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन-दानापुर एक्सप्रेस 10 सितंबर से 15 अक्टूबर तक अपने निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रूट से चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त दोनों ट्रेनों को अस्थाई तौर पर प्रयागराज छिवकी में दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। 12791 प्रयागराज छिवकी में आगमन/प्रस्थान समय 09:43/09:45 बजे रहेगा। वापसी में 12792 दानापुर-सिकंदराबाक्का प्रयागराज छिवकी में आगमन/प्रस्थान समय 18:58/19:00 बजे रहेगा।