scriptPassenger had to put oxygen in Rajdhani Express | बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन | Patrika News

बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन

locationइटारसीPublished: Apr 07, 2022 08:40:45 am

Submitted by:

Subodh Tripathi

राजधानी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज न होने के बाद भी रोककर कैंसर पीडि़त मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे मरीज की जान बच गई।

बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन
बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन

इटारसी. रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए लगातार काम करती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया मंगलवार रात को। दरअसल जलगांव से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज न होने के बाद भी रोककर कैंसर पीडि़त मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे मरीज की जान बच गई। भोपाल पहुंचने पर एम्बुलेंस के जरिए मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.