इटारसी

बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन

राजधानी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज न होने के बाद भी रोककर कैंसर पीडि़त मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे मरीज की जान बच गई।

2 min read
बगैर स्टॉपेज रोकी राजधानी एक्सप्रेस, यात्री को लगाना पड़ा ऑक्सीजन

इटारसी. रेलवे यात्री सुविधाओं के लिए लगातार काम करती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया मंगलवार रात को। दरअसल जलगांव से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज न होने के बाद भी रोककर कैंसर पीडि़त मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। जिससे मरीज की जान बच गई। भोपाल पहुंचने पर एम्बुलेंस के जरिए मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

इटारसी स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने बताया कि रात 23.12 बजे भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना मिली कि ट्रेन 22221 सीएसटी से निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में कोच नम्बर ए-5 में परिजनों के साथ यात्रा कर रहे कैंसर मरीज बालकराम (67) को ऑक्सीजन की तुरंत आवश्यकता है।

चौहान ने बताया कि ट्रेन जलगांव स्टेशन से निकल चुकी थी, अगला स्टॉपेज भोपाल था, लेकिन संदेश मिलते ही वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आरके पाराशर के निर्देश पर ट्रेन को इटारसी स्टेशन पर रुकवाया और स्टेशन पर मौजूद रेलवे अस्पताल इटारसी के डॉ. शुभम एवं उनकी टीम सहित स्थानीय डिप्टी एसएस ओकांर चौहान ने मरीज को अटेंड कर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराते हुए उपचार किया। इस दौरान ट्रेन को करीब 5 से 7 मिनट रोका गया। रेलकर्मियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम सौरभ बन्दोपाध्याय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की। डीआरएम ने कहा कि इन रेल कर्मियों से लोगों में रेलवे की अच्छी छवि बनी हुई है।

22.12 बजे रात को परिजनों ने किया रेलवे अधिकारियों से संपर्क
जलगांव से निकली ट्रेन का अगला स्टॉपेज भोपाल स्टेशन का था। मरीज के परिजनों ने रात 22.12 बजे रेलवे अधिकारियों से संपर्क करते हुए मरीज के गंभीर होने की बात कही। इसके बाद भोपाल और इटारसी रेलवे अधिकारियों ने चर्चा करते हुए रात 11.12 बजे ट्रेन के इटारसी पहुंचने पर रोका। यहां मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया। मरीज की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस के लिए 7 मिनट इटारसी स्टेशन पर रोके रखा। बाद में भोपाल पहुंचने पर जवाहरलाल कैंसर हॉस्पिटल में उसे भर्ती किया गया।

Published on:
07 Apr 2022 08:40 am
Also Read
View All

अगली खबर