
मुखर्जी अस्पताल परिसर में लगे पेवर ब्लॉक
इटारसी. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल परिसर में मुख्य द्वार के पास अब कीचड़ की परेशानी से निजात मिलेगी। भवन बनने के बाद लगातार इस तरह की समस्या आ रही थी, जिससे मरीज व उनके परिजन सहित स्टॉफ परेशान था। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधायक निधि से रोगी कल्याण समिति की बैठक में भी दो लाख की राशि स्वीकृति कर काम शुरू करवाया।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश चौधरी ने बताया परिसर में इस राशि से 5500 स्क्वेयर फीट में पेवर ब्लॉक लगाना शुरू हो गया है। 90 प्रतिशत काम भी पूरा हो गया है। दो साल पहले बने नए भवन के परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का काम पीडब्ल्यूडी को करना था, पर बजट अभाव में काम नहीं सका। इस बीच बारिश से अस्पताल कैम्पस में मुख्य द्वार के सामने पानी भरने लगा। इससे स्टॉफ समेत मरीजों को परेशानी होने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर विधायक ने यहां पेवर ब्लॉक के लिए राशि की मंजूरी दी। इस तरह 90 फीसदी काम पूर्ण हो गया है।
बच्चों का आईसीयू भवन 10 अक्टूबर तक बने
विधायक डॉ. शर्मा ने बच्चों के लिए बन रही गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू के भवन का काम भी पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बन रही 20 वार्ड वाली बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई के भवन का काम 10 अक्टूबर तक पूर्ण करायें। विधायक ने ठेकेदार को भी निर्देश दिए हैं कि वह इस तिथि में काम अवश्य पूर्ण कर दें। पेवर ब्लॉक का काम भी सात दिन में पूर्ण करवाएं।
Published on:
19 Sept 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
