31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलयात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर शुरू करने की मांग की

रेलयात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर शुरू करने की मांग की

2 min read
Google source verification
Rail Yatri Mahasangh demands starting of Bhusaval Nagpur Passenger and Agra Itarsi Nagpur Passenger.

रेलयात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर शुरू करने की मांग की

नियमित रेल यात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर और इटारसी नागपुर पैसेंजर दोबारा शुरू करने की मांग

इटारसी. नियमित रेल यात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर और इटारसी नागपुर पैसेंजर दोबारा शुरू करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया की कोरोना काल में छोटे स्टेशनों के गरीब रेल यात्रियों की रेल सुविधा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दोनों ट्रेन भुसावल नागपुर सुपरफास्ट पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर को वर्षों से बंद होने के बाद रेलवे ने दोबारा शुरू करने की सुध नहीं ली। इन ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद छोटे-छोटे स्टेशनों के ग्रामीण एवं गरीब यात्रियों की महत्वपूर्ण रेलवे सुविधा छीन गई है दोनों ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण थी जिनको पुन: प्रारंभ किया जाए।महासंघ ने कहा कि इन ट्रेनों के बंद होने पर गरीब यात्री सस्ती टिकट पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं छोटे छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर झांसी पैसेंजर पहले इटारसी झांसी के बीच चलती थी, बाद में आगरा तक बढ़ाया गया था। रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि इस विषय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी को पत्र एवं फोन पर चर्चा हुई। जिसमें सांसद ने बताया कि भुसावल नागपुर ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय को पत्र दे दिया है। आगरा नागपुर पैसेंजर के लिए भी दे रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही यह ट्रेन प्रारंभ हो।

इटारसी. नियमित रेल यात्री महासंघ ने भुसावल नागपुर और इटारसी नागपुर पैसेंजर दोबारा शुरू करने की मांग की है। महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया की कोरोना काल में छोटे स्टेशनों के गरीब रेल यात्रियों की रेल सुविधा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दोनों ट्रेन भुसावल नागपुर सुपरफास्ट पैसेंजर एवं आगरा इटारसी नागपुर पैसेंजर को वर्षों से बंद होने के बाद रेलवे ने दोबारा शुरू करने की सुध नहीं ली। इन ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद छोटे-छोटे स्टेशनों के ग्रामीण एवं गरीब यात्रियों की महत्वपूर्ण रेलवे सुविधा छीन गई है दोनों ट्रेन बहुत महत्वपूर्ण थी जिनको पुन: प्रारंभ किया जाए।महासंघ ने कहा कि इन ट्रेनों के बंद होने पर गरीब यात्री सस्ती टिकट पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं छोटे छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर झांसी पैसेंजर पहले इटारसी झांसी के बीच चलती थी, बाद में आगरा तक बढ़ाया गया था। रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष विनीत राठी ने बताया कि इस विषय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी को पत्र एवं फोन पर चर्चा हुई। जिसमें सांसद ने बताया कि भुसावल नागपुर ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय को पत्र दे दिया है। आगरा नागपुर पैसेंजर के लिए भी दे रहे हैं, हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही यह ट्रेन प्रारंभ हो।

Story Loader