12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मोबाइल से ही ऑनलाइन मिलेंगे रेलवे के दिव्यांग पहचान पत्र

- नहीं जाना होगा मंडल कार्यालय, समय की होगी बचत।

2 min read
Google source verification
अब मोबाइल से ही ऑनलाइन मिलेंगे रेलवे के दिव्यांग पहचान पत्र

अब मोबाइल से ही ऑनलाइन मिलेंगे रेलवे के दिव्यांग पहचान पत्र

इटारसी. रेल यात्रा के लिए किराये में मिलने वाली रियायत के लिए रेलवे दिव्यांग पहचान पत्र यानि यूनिक कार्ड की सुविधा ऑनलाइन शुरू की है। इससे दिव्यांगों को भोपाल मंडल कार्यालय जाना नहीं पड़ेगा। इससे उनका समय बचेगा और आर्थिक परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रश्मि बघेल ने बताया कि अथक प्रयासों से दिव्यांगजनों को रेल यात्रा के लिए किराये में मिलने वाली रियायत के लिए दिव्यांग पहचान पत्र बनवाने के लिए मंडल कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। अब वह घर बैठे मोबाइल से ही दिव्यांग पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा पश्चिम मध्य रेलवे और मध्यप्रदेश में सबसे पहले भोपाल मंडल में लागू की जा रही है।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनवाने के लिए www.divyangjanid.indianrail.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करें। इसके बाद आवेदन पर दी जारी रही कार्यवाही की अद्यतन जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी। यह सुविधा शुरू हो जाने से दिव्यांगजनों को कार्यालय आने-जाने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। पारदर्शिता होने के साथ ही दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनने में शीघ्रता आएगी साथ ही समय की भी बचत होगी।

-
अगले रविवार तक नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट. लंबी वेटिंग

अन्य रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों समेत पमरे के पंवारखेड़ा- रेसलपुर के बीच गर्डर बिछाने के काम के चलते रेलसे प्रशासन ने कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है, को कुछ के रूट बदल दिया है। इससे ऐन राखी पर्व के समय स्थानीय यात्री तो परेशान हो रहे हैं। उधर लंबी दूरी की ट्रेनों में भी आगामी रविवार तक आरक्षण में नो रूम बताने से सैकड़ों यात्रियों के हाथ की कलाई बहनों की राखियों से सूनी रहेगी। क्योंकि ये यात्री अपनी बहनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।

पमरे रेलवे ने इस हफ्ते जनशताब्दी, अमरकंटक समेत कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया। सोमनाथ का भी रूट बदल दिया। इससे स्थानीय स्टेशनों के लिए जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं। इसका सारा बोझ आधारताल- - कमलापति इंटरसिटी पर पड़ा। हालांकि इटंरसिटी में रेलवे ने कल से दो कोच बढ़ाए हैं, पर वेभी कम पड़ रहे हैं। दूसरी ओर अमरकंटक और इंदौर- बिलासपुर जैसे ट्रेनों के निरस्त होने से भी लोग लंबी दूरियों के सफर से वंचित है। वही आरक्षण भी अगले एक सप्ताह तक नहीं मिल रहा है। इससे यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है।