14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण ध्यान दें – वाराणसी में रिमॉडलिंग, इटारसी होकर जाने वाली कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

- सितंबर- अक्टूबर की निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.

2 min read
Google source verification
यात्रीगण ध्यान दें - वाराणसी में रिमॉडलिंग, इटारसी होकर जाने वाली कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

यात्रीगण ध्यान दें - वाराणसी में रिमॉडलिंग, इटारसी होकर जाने वाली कई ट्रेनें रहेगी निरस्त

इटारसी. रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल के इटारसी होकर जाने वाली कुछ यात्री ट्रेनें सितंबर- अक्टूबर की निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।

इनमें 20903 एकतानगर-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितंबर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा 20904 वाराणसी-एकतानगर महामना एक्सप्रेस 14, 21, 28 सितंबर एवं 5, 12 अक्टूबर, 22687 मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 12, 14, 19, 21, 26, 28 सितंबर एवं 03, 05, 10, 12 अक्टूबर को तथा 22688 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 14, 16, 21, 23, 28, 30 सितंबर एवं 05, 07, 12, 14 अक्टूबर, गाड़ी 09065 सूरत-छपरा 11, 18, 25 सितंबर एवं 02, 09 अक्टूबर को तथा 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस 13, 20, 27 सितंबर एवं 4, 11 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसी तरह 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर एवं 1, 8 अक्टूबर को तथा 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर एवं 3, 10 अक्टूबर, 17323 हुबली-बनारस एक्सप्रेस 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को तथा 17324 बनारस-हुबली 24 सितंबर एवं 01, 08, 15 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस 20, 22, 25, 27, 29 सितम्बर एवं 02, 04, 06, 09, 11, 13 अक्टूबर तथा 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 22, 24, 27, 29 सितंबर एवं 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14 अक्टूबर तथा 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस 21, 23, 25, 26, 28, 30 सितंबर एवं 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16 अक्टूबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 07651 जालना-छपरा एक्सप्रेस 20, 27 सितंबर एवं 04, 11 अक्टूबर को तथा 07652 छपरा-जालना एक्सप्रेस 22, 29 सितंबर एवं 06, 13 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस 19, 26 सितम्बर एवं 03, 10 अक्टूबर को तथा 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस 23, 30 सितंबर एवं 07, 14 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।