इटारसी

इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री

इटारसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सातों प्लेटफॉर्म पर लगे डेढ़ दर्जन आरओ मशीनें दो माह से बंद हैं। इनमें ताले लगे हुए हैं।

less than 1 minute read
May 31, 2023
इटारसी स्टेशन के आरओ बंद, पांच की जगह 20 रुपए देकर पानी पी रहे यात्री

patrika.com

इटारसी. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए सातों प्लेटफॉर्म पर लगे डेढ़ दर्जन आरओ मशीनें दो माह से बंद हैं। इनमें ताले लगे हुए हैं। ऐसे में तेज गर्मी के बीच 5 रुपए के बजाय 20 रुपए की पानी की बोतल खरीदकर पीने के लिए यात्री मजबूर हैं।

दरअसल आईआरसीटीसी ने इन आरओ के लिए दो माह बाद भी नए टेंडर नहीं किए हैं, जिससे ये आरओ बंद हो चुके हैं। दूर-दराज के लिए सफर करने वाले यात्री ट्रेनों से उतरकर 5 रुपए में आरओ के ठंडे पानी से बोतल भरवाने मशीनों की ओर दौड़ पड़ते हैं, तो इन पर ताला देख निराश हो जाते हैं। मंगलवार को प्लेटफॉर्म 5 पर खड़ी दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली ट्रेन के रूकते ही यात्री कमल पानी के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन आरओ पर ताला देख निराश हु्आ।

इसी तरह 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच से पानी के लिए उतरे श्रमिक कल्याण के साथ भी ऐसा हुआ। नल का पानी गर्म होने से वह आरओ की ओर गया, जहां ताला लटका देख निराश हुआ। उसने बताया कि प्लेटफॉर्म के वेंडर और फूड स्टॉल संचालक इसमें भी ओवरचार्जिंग वसूल रहे हैं, 15 रुपए की बोतल 20 रुपए में दे रहे हैं।

नए टेंडर नहीं होने से बंद पड़े हैं आरओ


स्टेशन के कमर्शियल प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि सभी 7 प्लेटफॉर्म पर आईआरसीटीसी ने आरओ लगाए है। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। आरओ स्टॉलों के टेंडर खत्म होने की जानकारी लगी है। फिलहाल हम समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ठंडा जल नि:शुल्क पिला रहे हैं

Published on:
31 May 2023 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर