
वाराणसी यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से ट्रेनों का रूट बदला
इटारसी. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य से इटारसी होकर जाने वाली यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पमरे से गुजरने वाली रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होते हुए गंतव्य को जाएगी। यात्री 139 से पता लगाकर सफर करें।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 15017 एलएलटी - गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 31.08.2023 को प्रारंभिक स्टेशन से चलकर निर्धारित रूट के बजाए प्रयागराज जंक्शन - प्रयागराज रामबाग - वाराणसी होकर गंतव्य को जाएगी। 15018 गोरखपुर - एलटीटी भी 01 सितंबर उक्त रूट से आएगी। 19091 बांद्रा टर्मिनस - गोरखपुर हमसफ़र 04,11 एवं 18 सितम्बर को निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी - जौनपुर जंक्शन - औंड़िहार रूट से गंतव्य को जाएगी। वही 19092 गोरखपुर - बांद्रा हमसफ़र 05,12 एवं 19 सितम्बर को उक्त रूट से गंतव्य को आएगी। इसी तरह 19489/90 अहमदाबाद - गोरखपुर 31 अगस्त से 17 सितबंर तक निर्धारित रूट के बजाए वाराणसी - जौनपुर जंक्शन - औंड़िहार जंक्शन रूट से गंतव्य को जाएगी।
अगरतला, पुणे, बांद्रा स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि
पमरे प्रशासन ने 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल की संचालन अवधि 03 दिसंबर तक चलती रहेगी। यह ट्रेन प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से 15.30 बजे प्रस्थान कर, 16.28 बजे होशंगाबाद,17.05 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन 19.55 बजे अगरतला जाएगी। वापसी में प्रति रविवार को अगरतला से15.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 14.40 बजे इटारसी, 15.08 बजे होशंगाबाद होकर 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इसी तरह 02134/02133 जबलपुर- बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर वीकली निर्धारित समय और कोच के साथ 25 नवंबर तक चलेगी।
जबलपुर-पुणे अब 27 नवंबर तक चलेगी
इसी तरह 02132/02131 जबलपुर-पुणे अब 27 नवंबर तक चलती रहेगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलने के निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन यथावत रहेंगे। ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई जाने से भोपाल मंडल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा। रेल प्रशासन 02187/02188 रीवा- सीएसटी-रीवा वीकली ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन के अनुसार 30 नवंबर तथा एक दिसंबर तक चलती रहेगी।
Published on:
30 Aug 2023 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
