इटारसी

दुकानदार पर एसडीएम को क्यों भांजनी पड़ी लाठी

दुकानदार नहीं माने तो एसडीएम ने भांजी लाठीमोबाइल दुकान खोलकर बैठा था दुकानदार

less than 1 minute read
Mar 27, 2020
SDM had to hit sticks whne shopkeeper does not agree, Corona, Curfew, itarsi

इटारसी. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कफ्र्यु लगा दिया है लेकिन अत्यावश्यक वस्तुओं को आपूर्ति के लिए किराना, दूध, सब्जी केे दुकानदारों को रियायत दी गई है। इस रियायत का फायदा दूसरे दुकानदार भी उठा रहे है।

-तीन दिनों से मोबाइल, गद्दे, जनरल स्टोर की दुकानें भी खोलकर दुकानदार बैठ गए थे। शुक्रवार को मजबूरी में एसडीएम हरेंद्र नारायण को लाठी उठाना पड़ा।

- दुकानदार ने एसडीएम को दिखाई अकड़
भारत टॉकीज के सामने एक मोबाइल दुकान खुली हुई थी। इस दुकानदार से एसडीएम ने पूछा कि क्या यह अत्यावश्यक सुविधाओं में शामिल है तो दुकानदार ने कहा कि रिचार्ज करना पड़ता है। तो एसडीएम ने कहा कि क्या रिचार्ज ऑनलाइन नहीं हो सकता। इस दुकान पर तीन और युवक बैठे थे। बाहर बैठा एक युवक एसडीएम को पहचान नहीं पाया और अकड़ दिखाते हुए कहा कि मैं भी इसके साथ हूं। इसके बाद एसडीएम ने तीन-चार लाठी युवक पर भांजी और कहा दुकानदार के साथ तुम्हें भी मरना है। इन युवकों को एसडीएम द्वारा थाने भेजा गया है।

Published on:
27 Mar 2020 08:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर