30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकर रेखा से सूर्य का सामना, आज होगी साल की सबसे लंबी रात

प्रात: 8 बजकर 57 मिनट पर सूर्य होगा ठीक मकर रेखा पर  

less than 1 minute read
Google source verification
Sun faces Tropic of Capricorn, today will be the longest night of the year

Sun faces Tropic of Capricorn, today will be the longest night of the year

इटारसी.

सूर्य किरणें शुक्रवार 22 दिसम्बर भारतीय समयानुसार प्रात: 8 बजकर 57 मिनिट पर मकर रेखा पर लंबवत होने के बाद यह कर्क रेखा की ओर अपनी वापसी यात्रा आरंभ कर रही है। इस कारण उत्तरी गोलाद्र्ध के शहरों में शुक्रवार का दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि विंटर सोलस्टिस का अवसर है, जिसमें अनेक खगोलीय तथ्य समाये हुये हैं।

सारिका ने बताया कि पृथ्वी के अपने अक्ष पर झुके हुये सूर्य की परिक्रमा करते रहने के कारण सूर्यकिरणों का कोण किसी स्थान के लिये बदलता रहता है। उत्तरी गोलाद्र्ध में अब तक सूर्य दक्षिण दिशा में जाता महसूस हो रहा था। वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो आज 8 बजकर 57 मिनिट के बाद सूर्य का उत्तरायण आरंभ हो चुका है। विंटर सोलस्टिस की यह खगोलीय घटना 20, 21 ,22 या 23 दिसम्बर को हो सकती है। लेकिन 20 या 23 दिसम्बर को यह कम ही होती है। 23 दिसम्बर को यह 2303 में होगी।

जानिए कहां कितने बजे होगा सूर्योदय-

शहर -सूर्योदय -सूर्यास्त

्रनीमच -07.11 -शाम 5.49

सिंगरौली -06.38 -शाम 5.16

सागर -06.53 -शाम 5.33

रायसेन -06.56 -शाम 5.38

भोपाल -06.57 -शाम 5.39

उज्जैन -07.03 -शाम 5.46

जबलपुर -06.47 -शाम 5.29

नर्मदापुरम -06.55 -शाम 5.39

इंदौर -07.02 -शाम 5.47

हरदा -06.56 -शाम 5.43

छिंदवाडा -06.48 -शाम 5.36

बैतूल -06.52 -शाम 5.40

खरगौन -07.02 -शाम 5.41