- रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने तांबवरम से धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
इटारसी। रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने तांबवरम से धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
ट्रेन 06077 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को ताम्बरम स्टेशन से 22.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन रविवार को) 09.10 बजे इटारसी हाल्ट लेकर आगे पिपरिया, जबलपुर के रास्ते होते हुए चौथे दिन सोमवार को 05.30 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 06078 धनबाद से 11 जुलाई मंगलवार को 15.35 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन जबलपुर, पिपरिया के रास्ते होते हुए 10.00 बजे इटारसी होकर तीसरे दिन गुरुवार को 22.00 बजे तांबवरम स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में 20 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में चेन्नई एग्मोर, सुल्लूरपेटा, नेल्लोर, ओंगोल, तेनाली जंक्शन, गुडूर जंक्शन, मिरियालगुड़ा, नालगोंडा, सिकंदराबाद, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, मुदखेड़, हुजूर साहिब नांदेड़, पूर्णा जंक्शन, हिंगोली, वाशिम, अकोला जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी आँन सोन, गया, कोडरमा एवं एनएससी बोस जंक्शन गोमोह स्टेशनों पर रुकेगी।
दो लाख से अधिक बिना टिकट सफर करते यात्री पकड़ाएं
चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम तिमाही में टिकट चेकिंग के दौरान दो लाख से अधिक यात्रियों पर कार्रवाई कर लगभग 14 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला।डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रश्मि बघेल के नेतृत्व में पमरे भोपाल मंडल को उक्त सफलता मिली। टिकट चेकिंग की कार्रवाई बीना से इटारसी, इटारसी से जबलपुर के बीच की गई। इस दौरान टिकट निरीक्षण दल ने बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की टिकट की। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 1,17618 मामले पकड़े, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 9,30,61,035 रुपए वसूला। इसी तरह अनियमित टिकट यात्रियों के 95690 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 4,79,95,570 रुपए वसूल किया गया। बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 719 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 1,43,310 रुपए वसूला गया। इस तरह कुल 214027 मामले पकड़े गए, जिनसे 14,11,99,915 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।