
The bed mattress was thrown into the drain, dirty water accumulated on the road
नाले में डाल दिया था पलंग का गद्दा, सडक़ पर जमा हो गया गंदा पानी
इटारसी. वार्ड 24 अब्दुल हमीद नगर में नाली का पानी सडक़ पर उतर आया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर दी। जिसके बाद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने तत्काल सफाई अमले को भेजकर सफाई करवाई। जिसमें पता चला कि किसी ने नाली में पुराने पलंग का गद्दा डाल दिया था। जिसकी वजह से नाली चोक हो गई थी।
नाले में डाल दिया था पलंग का गद्दा, सडक़ पर जमा हो गया गंदा पानी
इटारसी. वार्ड 24 अब्दुल हमीद नगर में नाली का पानी सडक़ पर उतर आया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर दी। जिसके बाद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने तत्काल सफाई अमले को भेजकर सफाई करवाई। जिसमें पता चला कि किसी ने नाली में पुराने पलंग का गद्दा डाल दिया था। जिसकी वजह से नाली चोक हो गई थी।
नाले में डाल दिया था पलंग का गद्दा, सडक़ पर जमा हो गया गंदा पानी
इटारसी. वार्ड 24 अब्दुल हमीद नगर में नाली का पानी सडक़ पर उतर आया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर दी। जिसके बाद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने तत्काल सफाई अमले को भेजकर सफाई करवाई। जिसमें पता चला कि किसी ने नाली में पुराने पलंग का गद्दा डाल दिया था। जिसकी वजह से नाली चोक हो गई थी।
नाले में डाल दिया था पलंग का गद्दा, सडक़ पर जमा हो गया गंदा पानी
इटारसी. वार्ड 24 अब्दुल हमीद नगर में नाली का पानी सडक़ पर उतर आया। मामले में मोहल्ले के लोगों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर कर दी। जिसके बाद नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने तत्काल सफाई अमले को भेजकर सफाई करवाई। जिसमें पता चला कि किसी ने नाली में पुराने पलंग का गद्दा डाल दिया था। जिसकी वजह से नाली चोक हो गई थी।
Published on:
11 Apr 2024 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
